भिवाड़ी के खुशखेड़ा में कंपनी में लगी आग में 4 की मौत और 17 घायल

khushkhera news fire aciident in Vartika Chemicals and pharaceuticals

भिवाड़ी के खुशखेड़ा औधोगिक क्षेत्र में स्थित दवाई बनाने वाली कंपनी Vartika Chemicals में आग लगी। 25 जून, मंगलवार को शाम को लगी थी, और तब एक ही श्रमिक के जलने की खबर थी। लेकिन अब और तीन श्रमिकों की लाश मलबे में दबी हुई मिली। कंपनी में अब तक चार लोगो की लाश मिल चुकी है, कुछ लोग तो अभी तक नाजुक हालत में है। कंपनी में अभी तक फॉल सीलिंग टूटकर गिर रही है।

कंपनी के अंदर लोगो को आने-जाने से रोकने के लिए गेट पर दो गार्ड की ड्यूटी लगाई गई है। कलेक्टर ने अधिकारियो से हादसे के सम्बन्ध में रिपोर्ट मांगी। पुलिस ने भी मामले की जाँच की, लेकिन केस दर्ज नहीं हुआ। कंपनी में आग में जीवित जले शरीर जो कि यूपी और जम्मू से थे।

उनके लोगो के घर से आने के बाद उनका पोस्टमार्टन कराए गए। उसके बाद उनकी लाश को उनके घरवालों को सौंप दी गई। जिन लोगो की हालत नाजुक है, उनका अभी तक इलाज चल रहा है। दो लोगो को भिवाड़ी रैफर कर दिया। खुशखेड़ा में दवाई बनने वाली कंपनी में हादसे की जाँच गुरुवार को शुरू होगी।

कलेक्टर डॉ. अर्तिका शुक्ला ने बताया कि इस मौके पर एडीएम और एसडीएम पहुंच गए थे। इस तरह के मामलो की जांच कंपनी रूल्स के हिसाब से की जाती है, इसके लिए कंपनी और बॉयलर्स विभाग जयपुर के निरीक्षक डीएल डामोर से बात की। डामोर ने हादसे की गंभीरता को देखते हुए जाँच के लिए दो बड़े अधिकारियो को जाँच के लिए बुलाया गया, जो कि गुरुवार को होगी जाँच। इस दल के हादसे की रिपोर्ट 15 दिन में करनी होगी। इस हादसे की जाँच की जिम्मेदारी जगमोहन मीना, निरीक्षक कारखाना और बॉयलर्स भिवाड़ी के सदस्य के रूप में नितीश चौधरी को सौंपी है।

See also  सलारपुर गांव में 12 साल बाद 172 काश्तकारों को मिले विकसित प्लाट, 1456 भूखंडो की हुई लॉटरी प्रकिया

जाने कैसे और तीन श्रमिक जिन्दा जले

खुशखेड़ा की इस कंपनी में काम करने वाले लोगो ने बताया, कि यह हादसा दूसरी मंजलि पर हुआ था। यह आग केमिकल्स टैंक के अचानक फटने से हुआ और वहा पर काम कर रहे लोग फंस गए। जो लोग नीचे काम कर रहे थे, तेज आवाज सुनकर बाहर निकल गए, लेकिन ऊपर काम कर रहे लोग फंस गए। इस बीच गेट और खिड़कियों से बाहर निकल रही आग ने लोगो को आग की चेपट में ले लिया। लोगो ने नीचे उतरकर जाने का प्रयास किया।

यह भी पढ़े: Bhiwadi ESIC Hospital के हाल है बदहाल, प्रशासन और चिकित्सक ऐसे नियम बना रहे जिससे कोई अस्पताल में अंदर प्रवेश नहीं कर सके

कुछ लोग तो घायल अवस्था में बाहर आ गए, लेकिन कुछ लोग फॉल सीलिंग का मलबा गिरने की वजय से अपना सुध-बुध खोने के कारण गिर गए और दोबारा उठ नहीं पाए। जिससे वह आग में जीवित जल गए। मंगलवार देर रात से बुधवार सुबह तक तीन लाश जलती रही, जो मलबा में दबी हुई थी। जिनकी लाश सुबह तक जल रही थी, उनकी पहचान राजकुमार पुत्र बंशीलाल जिसकी उम्र 35 साल है। यह डोडा जम्मू में रहते है। अजय पुत्र जटाशंकर उम्र 24 साल निवासी मिर्जापुर उत्तर प्रदेश, विकास पुत्र अभय राज उम्र 22 साल निवासी मिर्जापुर यूपी के है। इन लाशो से पहले मंगलवार शाम को जो लाश मिली उसकी पहचान विशाल सिंह पुत्र राजकुमार निवासी सुल्तानपुर अमेठी यूपी के रूप में हुई।

पोस्ट को शेयर करे