भिवाड़ी: खुशखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र में दवाई और केमिकल बनने वाली कंपनी (Vartika Chemicals & Pharmaceuticals (p) LTD.) में लगी भीषण आग। यह आग मंगलवार शाम को लगी थी। बताया जा रहा है अभी तक 4 लोगो की मौत और 12 लोग घायल हुए है। कंपनी में आग लगते ही लोगो में अफरा-तफरी मच गई। इस फ़ैक्ट्री में करीब 50 लोग काम कर रहे थे। आग लगने की सुचना तिजारा के डीएसपी शिवराज सिंह, पुलिस थाना और उनके साथ एडीएम, एसडीएम भी पहुंचे।
कंपनी में आग के बाद उसमे 17 कर्मचारी फंसे हुए थे। जो लोग घायल हुए, उनको पास के हस्पताल में भर्ती कराये गए। वही उनका इलाज हुआ। उसके थोड़ी देर बाद एक श्रमिक की मौत हो जाती है। इस पर कोई भी जवाब नहीं दे रहा था।
13 फायर बिगड़ की गाड़ी बुलाई गई
यह भी पढ़े: भिवाड़ी औद्योगिक क्षेत्र में 852 करोड़ के भूखंड़ों पर लगे नए उद्योग
आग लगने के बाद खुशखेड़ा रीको फायर बिगड़ की गाड़ी बुलाई गई और 13 गाड़ियों ने आह बुझाने की कोशिश की। एक ने वही दम तोड़ दिया और कई की हालत गंभीर है। कंपनी में धुआँ भरने के कारण एक और श्रमिक की मौत हो गई। एक श्रमिक आग में फंसे हुआ था और बाकी कर्मचारी को कंपनी के पीछे वाले दरवाजे से निकाल कर हॉस्पिटल पहुंचाया गया।
जाने अभी तक किस किस कंपनी में कब कब आग लगी
26 मार्च 2023 को औद्योगिक एरिया में स्थित साई पॉली सलूशन फ़ैक्ट्री में लगी भीषण आग। आग लगने के बाद 2 फायर बिगड़ की गाड़ी बुलाई गई और आग बुझाई। इसमें जूते चप्पल के सोल बनाने का काम होता था। कंपनी में लाखों का माल जलकर राख हो गया।
10 अप्रैल 2024 अलवर भिवाड़ी में इंक बनाने वाली कंपनी सिगवर्क में लगी भीषण आग। यह आग 6 घंटे तक जलती रही। आग बुझने के लिए करीब 100 गाड़ियों को बुलाया गया, लेकिन आग काबू नहीं कर पाए। आग इतनी ज्यादा थी कि आस-पास के गॉव खली काने पड़े था।
28 अप्रैल 2024 को भिवाड़ी में कीटनाशक दवा बनाने वाली कंपनी में अचानक लगी आग। आग प्लांट के एक हिस्से में लगी है। इसके बाद आग पूरी बिडिंग में फैल गई और 3 घंटे तक कंपनी में आग जलती रही और इसके बाद ही आग को बुझाने में काबू कर पाए।
10 जून 2024 को कहरानी में औद्योगिक क्षेत्र में स्थित कूलर बनाने वाली कंपनी भुर्जी सुपरटेक इंडस्ट्रीज में लगी थी आग। इस आग को कार रीको और नगर परिषद् की फायर बिगड़ की गाड़ियों ने चार घंटे में काबू कर लिया था।