Headlines

भिवाड़ी मास्टर ड्रेनेज प्लान की घोषणा की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने

bhiwadi master drainage plan news

Bhiwadi News: के खोहरी बेरियल से लेकर हरियाणा के धारूहेड़ा पर लगने वाले भिवाड़ी बाईपास तक 10 से 15 फीट की जमीन पर प्राकृति ढलान है। जिसके कारण शहर का डोमेस्टिक और कंपनी का पानी हरियाणा के धारूहेड़ा में जाता है। भिवाड़ी से बड़ी मात्रा में पानी धारूहेड़ा के सेक्टर 6 और 4 के आगे भर जाता है। जिससे लोगो को बहुत परेशानी होती है। इस पानी की समस्या को लेकर हरियाणा प्रशासन ने गत एक साल पहले भिवाड़ी और धारूहेड़ा के बॉर्डर पर एक चार फिट ऊँचा रैंप बना दिया, जिससे पानी धारूहेड़ा में ना जाकर भिवाड़ी बायपास के पास भगत सिंह कॉलोनी में भर जाता है।

जिससे अब भिवाड़ी बाईपास के लोगो को समस्या होती है। इस समस्या से गत एक साल से नेशनल हाईवे 919 भी बंद पड़ा हुआ है। जिससे लोगो को और समस्या होती है। इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए, भजनलाल सरकार ने भिवाड़ी के लिए एक ड्रेगन प्लान तैयार करने की घोषणा की है।

भिवाड़ी में क्या सुविधा कराने की घोषणा

उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने बजट बहस पर जवाब देने के बाद कई घोषणा की है। भिवाड़ी शहर में सबसे बड़ी समस्या जल भराव से छुटकारा दिलाने के लिए “मास्टर ड्रेनेज प्लान” की घोषणा की गई। इससे पहले मूल बजट की घोषणा में भिवाड़ी के संचालित आईटीआई के अतिरिक्त सुविधा कराने और तिजारा अस्पताल को उप जिला अस्पताल बनाने की घोषणा की गई थी। भिवाड़ी में मास्टर ड्रेनेज प्लान की घोषणा बजट को देखकर की गई।

यह भी पढ़े: पीएम विश्वकर्मा योजना (2024): जाने क्या है ये योजना, छोटे कारीगरों को होगा लाभ, भिवाड़ी से हुए 234 आवेदन

See also  भिवाड़ी में दीपावली के बाद देखने को मिला वायु प्रदूषण, अलवर बाइपास पर छाया स्मॉग, AQI स्तर खतरनाक

भिवाड़ी में मास्टर ड्रेनेज प्लान की घोषणा से लोगो में बहुत ख़ुशी है। भिवाड़ी में इस जलभराव की समस्या से समाधान दिलाने के लिए रीको ने भी 174 करोड़ रूपए की पाइपलाइन सीईटीपी प्लांट तक बिछाई है। इस पाइपलाइन से भिवाड़ी की सभी कंपनियों को जोड़ा गया है, ताकि कंपनियों से निकलने वाला गन्दा पानी नालो और सड़को पर न भरे। इस प्रोजेक्ट से भिवाड़ी के लोगो को काफी मुक्ति मिली है।

पोस्ट को शेयर करे