भिवाड़ी नगर परिषद चार एसटीपी प्लांट का सञ्चालन करती, जिनका बिजली का बिल हर महीने आता है। 30 लाख रूपये का बिजली बिल शहर में नगर परिषद के चार एसटीपी प्लांट सांथलका, आरएचबी सेक्टर, वसुंधरा नगर और कहरानी संचलान है। इनकी कुल क्षमता 14.5 एमएलडी है। चार एसटीपी में हर महीने 30 लाख रूपये का बिजली बिल आता है। पिछले साल नगर परिषद द्वारा बिजली बिल राशि जमा करने पर निगम ने वसुंधरा नगर के एसटीपी का कनेक्शन हटवा दिया था।
जिसके बाद एडीएम द्वारा दोनों के बीच में बातचीत कर बिजली कनेक्शन को जुड़वाया गया था। बिजली निगम के भिवाड़ी शहर में 47 हजार कनेक्शन है। प्रतिदिन 90 लाख यूनिट खर्च होती है। निगम द्वारा हर महीने 200 करोड़ रुपए का राजस्व वसूल किया जाता है। बकाया राशि जमा कराने के लिए नगर परिषद को नोटिस जारी किया है। बकाया इसके बाद भी नगर परिषद बिजली बिल की राशि जमा नहीं करते है तो उच्च अधिकारियो से अवगत करा नियमानुसार करवाई होगी।
भिवाड़ी विघुत निगम को नगर परिषद से बाकी राशि वसूल करने में पसीने आ रहे है। नगर परिषद् के ऊपर करीब 12 करोड़ रूपये बिजली बिल बाकी चल रहा है। दिसम्बर 2023 में नगर परिषद के ऊपर करीब 2 करोड़ रूपये बाकी चल रहा है। दिसम्बर में नगर परिषद द्वारा 60 लाख रूपए जमा कराए गए थे। लेकिन पिछले छह महीने से नगर परिषद द्वारा स्ट्रीट लाइट और एसटीपी का बिल जमा नहीं कराया गया था। जबकि नगर परिषद के चार सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का बिल 3.25 करोड़ हो चुका है। स्ट्रीट लाइट के 8.80 करोड़ रुपए बाकी है।
यह भी पढ़े: भिवाड़ी के खुशखेड़ा में Vartika Pharma कंपनी में लगी आग, 13 फायर ब्रिगेड आयी, 4 लोगो की मौत
विघुत निगम द्वारा नगर परिषद को बाकी राशि जमा कराने के लिए 15 दिन का नोटिस जारी किया गया है। यदि 15 दिनों में बाकी राशि जमा नहीं कराते है, तो निगम के नियमानुसार कार्रवाई होगी और कनेक्शन काटने की कार्रवाई भी कर सकते है।