Headlines

Jyeshtha Maitrei: जाने कोन है भिवाड़ी की नई SP, राजस्थान की सबसे खूबसूरत IPS ऑफिसर

bhiwadi new sp Jyeshtha Maitrei

IPS Jyeshtha Maitrei News: भारतीय पुलिस सेवा (IPS) की सबसे खूबसूरत अफसरों में से एक सुश्री ज्‍येष्‍ठा मैत्रयी को राजस्‍थान कैडर में बड़ी जिम्‍मेदारी दी गई है। राजस्‍थान में करीब ढाई माह पुरानी भजनलाल शर्मा सरकार ने आईपीएस ज्‍येष्‍ठा मैत्रयी को दो जिलों की कमान सौंपी है। दोनों जगह ये बतौर एसपी सेवाएं देंगीं।

दरअसल, राजस्‍थान में इन दिनों तबादलों का मौसम चल रहा है। लगभग सारे जिलों के कलेक्‍टर-एसपी तक बदल डाले हैं।

राजस्‍थान में 396 आरएएस अधिकारियों के बाद गुरुवार रात को 24 आईपीएस अधिकारियों की एक और तबादला सूची जारी हुई है, जिसमें सुश्री ज्‍येष्‍ठा मैत्रयी भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक पद पर भेजा गया है।

आईपीएस ज्‍येष्‍ठा मैत्रयी का कोटपूतली-बहरोड़ पुलिस अधीक्षक पद से भिवाड़ी एसपी पद पर ट्रांसफर हुआ है। इसके साथ ही ज्‍येष्‍ठा मैत्रयी को खैरथल-तिजारा एसपी पद का भी अतिरिक्‍त कार्यभार सौंपा गया है।

पहले ही अशोक गहलोत सरकार ने खैरथल-तिजारा को अलवर से अलग करके नया जिला बनाया था। वहीं, भिवाड़ी भी खैरथल-तिजारा जिले में आता है, मगर पुलिस कामकाज के लिए भिवाड़ी में भी एसपी पद है।

आईपीएस ज्‍येष्‍ठा मैत्रयी का जीवन परिचय

  • आईपीएस ज्‍येष्‍ठा मैत्रयी का जन्‍म 24 दिसंबर 1991 को मध्‍य प्रदेश के गुना में हुआ।
  • ज्‍येष्‍ठा राजस्‍थान कैडर में 2018 बैच की आईपीएस अफसर हैं।
  • UPSC की सिविल सेवा परीक्ष 2017 पास करने से पहले ज्‍येष्‍ठा ने साल 2014 में MPPSC की परीक्षा पास करके मध्‍य प्रदेश में डीएसपी बनी थीं।

यह भी पढ़े: ज्‍येष्‍ठा मैत्रयी (Bhiwadi SP) के मोबाइल को क्यों किया गया ट्रेस, जाने पूरी रिपोर्ट

  • ज्‍येष्‍ठा मैत्रयी बतौर DSP मध्‍य प्रदेश के मुरैना जिले में डीएसपी भी रहीं।
  • डीएसपी रहते हुए यूपीएससी की तैयारी की। ज्‍येठा मैत्रयी ने यूपीएससी में AIR 156 हासिल की थी।
  • आईपीएस ज्‍येष्‍ठा मैत्रयी के पिता गिरिश चंद आर्य एमबीईबी में पोस्‍टेड हैं जबकि मां मंजू शासकीय हायर सेकेंडरी स्‍कूल गुना में प्राचार्य हैं।
See also  Bhiwadi: जाने भिवाड़ी की स्थापना कैसे हुई

IPS JYESHTHA MAITREI का सर्विस रिकॉर्ड

यह भी पढ़े: भिवाड़ी जल भराव: सात माह बाद भी पानी ही पानी, सत्ता बदली पर हालात नहीं, शिक्षकों ने किया प्रदर्शन

साल 2018 में SVPNPA में ट्रेनिंग के बाद राजस्‍थान कैडर में ज्‍येष्‍ठा मैत्रयी सबसे उदयपुर के गिर्वा सर्किल में एएसपी बनीं।
ज्‍येष्‍ठा मैत्रयी ने भीलवाड़ा एएसपी, डीसीपी क्राइम जयपुर, सिरोही व कोटपूतली-बहरोड़ के बाद भिवाड़ी में एसपी बनी हैं।

पोस्ट को शेयर करे