Headlines

भिवाड़ी पुलिस ने पांच साइबर ठगी को गिरफ्तार किया, 5 मोबाइल फोन, 82 हजार रूपये और 3 एटीएसम कार्ड बरामद

भिवाड़ी यूआईटी थाना न्यूज़

भिवाड़ी के यूआईटी थाना पुलिस ने साइबर ठगी के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों के पास से पांच मोबाइल फोन, तीन एटीएम कार्ड और 82 हजार रूपये नकद बरामद किए।

थाना अधिकारी सत्यनारायण ने बताया

उन्होंने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि बंबन गांव के बाहर स्थित एक खंडहर में कुछ युवक मोबाइल पर संदिग्ध गतिविधियां कर रहे थे। सूचना मिलते ही

ये भी पढ़े: भिवाड़ी पुलिस 80 लाख रुपए के तांबा चोरी के आरोपियों को गिरफ्तार किया, 6 टन तांबा और स्विफ्ट कार बरामद

पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर पांचो आरोपियों को पकड़ लिया गया और उनसे पूछताछ कर सामने आया कि वह सभी आरोपी हरियाणा के रहने वाले है।

पुलिस की आरोपियों से पूछताछ

पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि वह कई महीनों से साइबर ठगी कर रहे थे। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम सलीम, तौफीक, मोहम्मद, इरशाद, मनीष और नासिर शामिल है। पुलिस इन आरोपियों से पूछताछ कर बड़े मामले का खुलासा हो सकता है। पुलिस इनके अन्य साथियों और पिछले वारदात के मामले में जानकारी जुटा रही है।

पोस्ट को शेयर करे
See also  भिवाड़ी औद्योगिक क्षेत्र नांगलिया में आग के कारण तीन लोगों की मौत हो गई, पुलिस जाँच कर रही है