भिवाड़ी के पुलिस ने तेल के ड्रम से भरा हुआ शराब तस्करी को पकड़ा, गुजरात भेजी जा रही थी शराब

भिवाड़ी गुजरात न्यूज़

भिवाड़ी पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई में शहर के रीको चौक पर स्थित निटको लॉजिस्टिक कंपनी से चार लाख रूपये की अवैध शराब जब्त की है। पुलिस को सुचना मिली थी कि भिवाड़ी से गुजरात के अहमदाबाद में अवैध शराब की तस्करी की जा रही है। यह सब शराब तस्करी के ट्रांसपोर्ट के कर्मचारियों की मिली भगत थी, जो सामने आई है।

एसपी ज्येष्ठा मैत्रेयी ने की कार्रवाई

इस कार्रवाई में पुलिस ने 38 तेल के ड्रम में छिपाकर रखे गए 1938 अंग्रेजी शराब के पव्वे बरामद किए। इनमें से कुछ अंग्रेजी ब्रांड की शराब शामिल है। शराब को इस तरह से पैक किया गया था कि जाँच के दौरान यह तेल के ड्रम ही लगे।

ये भी पढ़े: आबकारी निरोधक दल ने 12 गाँवो में अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई की, 177 लीटर हथकढ़ शराब बरामद

इसमें से एक टेम्पो में 38 प्लास्टिक की बाल्टी भरकर एक शख्स लेकर आया और बाल्टी को गुजरात भेजने के लिए ट्रांसपोर्ट पर छोड़ दिया। जब पुलिस वहां पहुंची। उन्होंने बाल्टी खोलकर देखी, तो उसमे शराब थी।

शराब तस्करी के आरोपी को पकड़ लिया

डीएसपी कैलाश चौधरी ने ट्रांसपोर्ट कंपनी के मालिक योगेश पारीक रायला पिलानी झुंझुनू निवासी के रहने वाले को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ पर सामने आया कि तावडू का एक व्यक्ति इन ड्रम को ट्रांसपोर्ट में रखा गया था और उन्हें अहमदाबाद भेजने के लिए बुक किया गया था। ट्रांसपोर्ट मालिक का दावा है कि उसे ड्रम में शराब होने की कोई जानकारी नहीं थी। पुलिस अब इस मामले की गहराई से जाँच कर रही है और शराब तस्करी के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में जुट गई है।

पोस्ट को शेयर करे
See also  भिवाड़ी की सरकारी मिट्टी को हरियाणा में बेचा जा रहा, एक डंपर मिट्टी दस हजार रुपए