Headlines

भिवाड़ी पुलिस ने 35 लाख के 112 मोबाइल किए बरामद, मोबाइल के मालिकों को वापस लौटाए

भिवाड़ी न्यूज़

भिवाड़ी पुलिस के द्वारा चलाए गए मेरी पुलिस मेरा अभिमान अभियान के तहत गाठ वर्ष में गम हुए लोगों के 112 मोबाइल बरामद किए और मोबाइल को उनके मालिकों को लौटाया गया। इन बरामद किए कुल 112 मोबाइल की कीमत करीब 35 लाख रुपए बताई जा रही है। और अपने गम हुए मोबाइलों को दोबारा से देखकर कई लोगों के चेहरे पर खुशी भी देखी गई।

भिवाड़ी एसपी ज्येष्ठा मैत्रेयी ने बताया

उन्होंने बताया कि वर्ष 2023-24 में गुम हुए मोबाइलों को सर्च करने के लिए भिवाड़ी एसपी के नेतृत्व में एक विशेष साइबर टीम का गठन किया गया था। टीम के द्वारा भिवाड़ी शहर सहित पुरे पुलिस जिले में गम हुए मोबाइलों को ट्रेस किया गया। इस दौरान राजस्थान के कई जिलों सहित हरियाणा, यूपी सहित दिल्ली एनसीआर से करीब 112 मोबाइल ट्रेस किए गए।

ये भी पढ़े: IPS Jyeshtha Maitrei ने किया भिवाड़ी की हिना गर्ग का सम्मान, अपनी दुकान को बदमाशों से लूटने से बचाया

मोबाइल को ट्रेस करने के बाद उन्हें बरामद किया गया। मोबाइल के मालिकों को सूचना देकर एसपी ऑफिस बुलाया गया और उन्हें उनके मोबाइल सुपुर्द किए गए। इसी तरह आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी।

पुलिस में शिकायत दर्ज कैसे करे

एसपी ने बताया कि पुलिस जिले में किसी भी व्यक्ति के साथ अगर साइबर फ्रॉड होता है तो वह सुचना हेल्पलाइन नंबर 876487 4334 या 1930 पर तुरंत प्रभाव से सूचना दे सकते है। इसके साथ ही पोर्टल लिंक और क्यूआर कोड पर भी शिकायत दर्ज करवाई जा सकती है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस तुरंत प्रभाव से उस पर कार्रवाई शुरू कर देती है।

See also  टपूकड़ा एसडीएम समेत भिवाड़ी के दो DSP के तबादला, 155 पुलिस अधीक्षक का भी हुआ तबादला

पोस्ट को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *