Headlines

द्वारकाधीश सोसाइटी के पास टायर फटने से कार डिवाइडर से टकराई, डीएसपी के बेटे की मौत

हरियाणा के रेवाड़ी जिले के धारूहेड़ा के द्वारकाधीश सोसाइटी के पास एक तेजी से रफ्तार कार का टायर फटने से वह कार डिवाइडर से टकरा गई। इस हादसे में डिवाइडर की लगी रेलिंग की एक लोहे की रॉड कार चला रहे एडवोकेट खालिद खान के शरीर के आर-पार निकल गई। जिससे उनकी मौत हो गई। इस दर्दनाक घटना से हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही धारूहेड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई।

एडवोकेट खालिद खान की कैसे मौत हुई

मेवात गांव के जमालपुर निवासी एडवोकेट खालिद खान के पिता जमाल खान हरियाणा पुलिस रेवाड़ी में डीएसपी कार्यरत रहे है। फिलहाल वह जिला महेंद्रगढ़ पर तैनात है। 26 वर्षीय खालिद खान भिवाड़ी से कापड़ीवास जा रहे थे। धारूहेड़ा के द्वारकाधीश सोसाइटी के पास से उनकी कार का अगला टायर तेज धमाके के साथ फट गया। कार चला रहे खालिद खान अपना संतुलन खो दिया और कार सड़क पर डिवाइडर की रेलिंग में घुस गई। रेलिंग की एक रॉड कार के शीशे तोड़ते हुए खालिद खान के शरीर के आर-पार हो गई। खालिद खान की मौत हो गई। यह रॉड कार को भी चीरते हुए बाहर निकल गई। वहा से निकल रहे लोगों ने जब यह दर्दनाक घटना देखा तो उनकी रूह कांप गई। मौके पर मौजूद लोगों ने वीडियो भी बनाया।

कड़ी मशक्कत से बाहर निकाला

घटना के बाद धारूहेड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और खालिद को कड़ी मेहनत के बाद उसे कार से बाहर निकालकर रेवाड़ी के ट्रॉमा सेंटर भिजवाया, लेकिन उनकी जान अस्पताल जाने से पहले हो गई थी।

READ  संदीप दायमा गुर्जर: जाने इनकी जीवनी, पोलिटिकल करियर और विवाद

ये भी पढ़े: तिजारा के भिण्डूसी हाईवे पर ट्रोला चालक ने पिता और पुत्री को कुचला

धारूहेड़ा सेक्टर-6 थाना के प्रभारी संजय सिंह ने बताया कि मामले की जांच चल रही है। मृतक का पोस्टमॉर्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया।

एडवोकेट की प्रैक्टिस कर रहे थे खालिद खान

खालिद खान पंजाब व हरियाणा में वकील की प्रैक्टिस कर रहे थे। उनकी शादी भी नहीं हुई थी। उनसे मिलने अस्पताल में विधायक चिरंजीव राव, जिला परिषद के पूर्व चैयरमेन सतीश यादव आदि भी अस्पताल पहुंचे।

एसपी गौरव राजपुरोहित ने जताया शोक

पुलिस अफसर के बेटे की हादसे में मौत के बाद एसपी गौरव राजपुरोहित ने दुःख व्यक्त करते हुए उनके परिवार के प्रति संवेदना जताई। साथ ही दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। अन्य पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों ने भी खालिद की मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया। वही मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।

पोस्ट को शेयर करे