Headlines

भिवाड़ी एसपी ने खुले बोरवेल को लेकर बीट कांस्टेबल, बोरवेल और हार्डवेयर व्यापारी पर कार्रवाई के निर्देश दिए

भिवाड़ी एसपी न्यूज़

भिवाड़ी पुलिस जिला में शहर सहित ग्रामीण क्षेत्र में खुले पड़े बोरवेलों को कवर करने के लिए जिले के सभी थाना अधिकारियों को पाबंद किया गया है। इस मामले में लापरवाही बरतने पर थानाधिकारियों के साथ ही बीट कांस्टेबल, बोरवेल मशीन मालिक और हार्डवेयर व्यापारी पर भी कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए है।

एसपी ज्येष्ठा मैत्रेयी ने बताया

उन्होंने बताया कि वर्तमान में खुले बोरवेल में बच्चों के गिरने की घटनाएं सामने आ रही है। इसको देखते ही सभी थानाधिकारियों को निर्देश दिए गए है कि क्षेत्र में खुले पड़े सभी बोरवेलों को बंद करवाया जाए या फिर उन पर लोहे की जाली लगाकर उन्हें कवर किया जाए।

ये भी पढ़े: भिवाड़ी पुलिस ने 35 लाख के 112 मोबाइल किए बरामद, मोबाइल के मालिकों को वापस लौटाए

एसपी ने बताया कि बोरवेल मशीन के मालिक बोरवेल मशीनों के पाइप बेचने वाले दुकानदारों को लिखित में पाबंद करने के आदेश दिए गए है।

मामले पर कार्रवाई

एसपी ने कहा कि बोरवेल खुदाई के बाद उन्हें 100 फीसदी लोहे की जाली या ढक्कन लगाकर बंद किया जाए। इसके साथ ही सभी थानाधिकारियों को निर्देश दिए गए है कि ग्राम पंचायत के सरपंच को भी इसके पाबंद किया जाएगा। इस मामले पर किसी भी प्रकार की लापरवाही बरतने या इस तरह की घटना सामने आने पर बोरवेल मालिक सहित हार्डवेयर स्टोर के मालिक पर कड़ी कानून कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही संबंधित घटना क्षेत्र का बीट कांस्टेबल और उस क्षेत्र के थाना अधिकारी पर भी अनुशासनात्मक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

पोस्ट को शेयर करे
See also  भिवाड़ी में ब्रिजवे पावर ने 1.34 मेगावाट सौर संयंत्र के साथ नया मानक स्थापित किया