Headlines

कमलेश ज्वैलर्स के हत्यारे ने एनकाउंटर के डर से किया सरेंडर, बदमाशों ने वारदात के एक दिन पहले की पार्टी

कमलेश ज्वैलर्स के हत्यारे ने किया सरेंडर न्यूज़

कमलेश ज्वैलर्स के शोरूम में एक दिन पहले लूटपाट करने में नाकाम रहे थे बदमाश। बाद में, बदमाश डीग भरतपुर चले गए। वहा जाकर बदमाशों ने पार्टी की। पार्टी भी किसी और ने दी थी। पार्टी के बाद बदमाश रात में वही रुक गए। बदमाशो ने अगले दिन फिर भिवाड़ी पहुंचे और कमलेश ज्वैलर्स की दुकान पर जाकर लूटपाट करने के बाद फायरिंग भी की। जिसमे ज्वैलर्स के मालिक की जान चली गई।

WhatsApp Channel - सुख, शांति और धन की प्राप्ति के लिए घरेलू उपाय Follow Now

लूटपाट की फ़ोटो वीडियो वायरल हुई

लूटपाट का मामला सब जगह फैल गया। व्यपारी सारे धरने पर बैठ गए। प्रदेश पुलिस ने सन्देश, आश्वासन व्यपारियो और आमजन को दिया था। यह मामला सीएम और डीजीपी तक पहुंच गया। ऊपर से लूटपाट के खुलासे और आमजन के आक्रोश को शांत करने के लिए सख्त कार्यवाई के आदेश दिए गए।

ये भी पढ़े: कमलेश ज्वेलर्स के हत्यारे को उसी के चाचा ने पकड़वाया, दो और बदमाशों को पुलिस ने पकड़ा

WhatsApp Channel - सुख, शांति और धन की प्राप्ति के लिए घरेलू उपाय Follow Now

वारदात की वीडियो और फोटो हरियाणा, दिल्ली और पश्चिमी यूपी में वारयल हुए। व्यपारियो ने ज्वेलर्स की हत्या का बदला उसी अंदाज में लेने की मांग पुलिस प्रशासन से की थी।

बदमाश ने एनकाउंटर के डर से किया सरेंडर

दिल्ली पुलिस बदमाश को गिरफ्तार करने पहुंची, तो बदमाश के पैर कांप गए और जान जाने के डर से सरेंडर कर दिया। बदमाश को पकड़वाने में उसके परिचित एंव रिश्तेदारी जो दिल्ली पुलिस में काम करते है। दिल्ली पुलिस को बदमाश पकड़ने की सुचना मिलते भिवाड़ी पुलिस की टीम भी पहुंच गई। आरोपी से पूछताछ की गई। आरोपी ने पूछताछ में अपने चार अन्य साथी के बारे में बताया जो वारदात में शामिल थे। पुलिस उनकी तलाश कर रही है। इन चारो बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अलग-अलग स्थानों पर छापे कार्रवाई कर रही है।

पोस्ट को शेयर करे
See also  भिवाड़ी देश में एयर क्वालिटी इंडेक्स में सबसे आगे, सबसे प्रदूषण शहर दिल्ली को छोड़ा पीछे
WhatsApp Channel - सुख, शांति और धन की प्राप्ति के लिए घरेलू उपाय Follow Now