टपूकड़ा नगर पालिका अध्यक्ष के पद पर नगर पालिका के वार्ड नंबर 11 की पार्षद पूजा गर्ग को मनोनीत किया गया। स्वायत्त शासन विभाग ने इसको लेकर आदेश जारी कर दिए और लोगो में ख़ुशी का माहौल है। अभी पूजा गर्ग ने पदभार ग्रहण नहीं किया।
अध्यक्ष न होने के कारण टपूकड़ा नगर पालिका में क्या-क्या परेशानी
स्वास्थ्य शासन विभाग के द्वारा जारी किए गए आदेश में बताया गया कि नगर पालिका टपूकड़ा की अध्यक्ष विजय लक्ष्मी गर्ग का निधन हो गया और नगर पालिका टपूकड़ा के अध्यक्ष का पद खली हो गया था। जिससे नगर पालिका में अति आवश्यक कार्य जैसे साफ-सफाई, बारिश में नालो की सफाई व शहर में लाइट से संबंधित कार्य रुक गए थे।
साथ ही लोगो में सुविधा को देखते हुए राज्य सरकार ने वार्ड नंबर 11 की पार्षद पूजा गर्ग को नगर पालिका की अध्यक्ष मनोनीत किया गया।
तिजारा नगर परिषद का कार्यभार
टपूकड़ा नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी का कार्यभार अब तिजारा नगर परिषद कि आयुक्त मनीषा यादव देखेंगी। इसको लेकर स्वायत्त शासन विभाग ने आदेश जारी कर दिए गए। पहले टपूकड़ा नगर पालिका के अधिकारी का कार्यभार भिवाड़ी नगर परिषद के आयुक्त राम किशोर मेहता संभाल रहे थे।