Headlines

हरियाणा से निकलकर टाइगर कोटकासिम के भगाना गांव में पंहुचा, खेतों में मिले पग के निशान

भिवाड़ी भगाना गांव के खेत में मिले टाइगर के पग के निशान न्यूज़

सरिस्का बफर जोन ने निकला टाइगर एसटी-2303 हरियाणा के बाधोज के जंगलों से निकलकर कोटकासिम के भगाना गांव पहुंच गया। ग्रामीण सुबह जब खेतों में निकले तो टाइगर के पंजो के निशान मिले। लोगों ने तुरंत ही वन विभाग की टीम को सुचना दी। अलवर सरिस्का रेंजर शंकर सिंह शेखावत मौके पर पहुंचे और पुरे मामले की जानकारी कर रहे है। अलवर सरिस्का रेंजर शंकर सिंह शेखावत ने पगमागों के आधार पर टाइगर के होने की पुष्टि की। वही मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने सभी ग्रामीणों को सर्तक रहने की सलाह दी और खेतों में अकेला नहीं जाने दिया जा रहा।

WhatsApp Channel - सुख, शांति और धन की प्राप्ति के लिए घरेलू उपाय Follow Now

भगाना गांव के अध्यक्ष कपिल ने बताया

भगाना गांव के अध्यक्ष कपिल ने बताया कि गांव के बाहर उन्होंने अपने खेत में लोकी बो रखी है। जब वह खेत में देखने गए तो पास में ही खाली खेत में खेड़ा पेड़ के पास टाइगर के पग मार्ग नजर आए। उन पग को देखकर शक हुआ तो उन्होंने तुरंत ही ग्रामीणों को सूचना दी और वन विभाग की टीम को भी सूचना दी गई।

वन विभाग की टीम टाइगर को ढूंढ रही है

टाइगर की सुचना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई और अलवर से पहुंची वन विभाग की टीम ने पगमार्क देखकर टाइगर के होने की पुष्टि की।

WhatsApp Channel - सुख, शांति और धन की प्राप्ति के लिए घरेलू उपाय Follow Now

ये भी पढ़े: कोटकासिम पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी को पकड़ा, साथियों के साथ मिलकर दिया था अंजाम

फिलहाल, टाइगर बाजरे की खड़ी फसल में बताया जा रहा है। वन विभाग की टीम ने खेत को चारों तरफ से घेर लिया और टाइगर का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।

See also  भिवाड़ी कोर्ट ने 20 साल पुराने मर्डर केस में 11 लोगो उम्रकैद सुनाई, जिसमे 5 पहले ही मर चुके है

अलवर सरिस्का रेंजर शंकर सिंह शेखावत ने बताया

उन्होंने ने बताया कि गत 5 दिनों से टाइगर का मूवमेंट हरियाणा के बाधोज के जंगलो में देखा गया था। लेकिन कोटकासिम के भगाना गांव में टाइगर के मूवमेंट की सुचना मिली थी। मौके पर जाकर देखा तो टाइगर के पग मार्क मिले थे। टाइगर का मोमेंट भगाना गांव के खेतों में ही है और ग्रामीणों को सावधान रहने की सलाह दी गई।

पोस्ट को शेयर करे
WhatsApp Channel - सुख, शांति और धन की प्राप्ति के लिए घरेलू उपाय Follow Now