Headlines

भिवाड़ी टोल नाका होगा शिफ्ट, टोल टैक्स की समस्या होगी ख़त्म

भिवाड़ी टोल नाका

राजस्थान का बजट विधानसभा में पास हो गया। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कई घोषणाएं की है। जिसमे से भिवाड़ी वासियो के लिए बड़ी घोषणा की है। सीएम भजनलाल शर्मा ने भिवाड़ी नगर परिषद के खिजूरिवास गांव में स्थित टोल नाके को वहा से हटाकर दूसरी जगह शिफ्ट करने की घोषणा की है। भजनलाल शर्मा ने यह नहीं बताया कि टोल नाके को कहा शिफ्ट किया जाएगा। भिवाड़ी नगर परिषद से बाहर टोल को शिफ्ट करना तय हो गया है।

WhatsApp Channel - सुख, शांति और धन की प्राप्ति के लिए घरेलू उपाय Follow Now

भिवाड़ी के लोगो की टोल टैक्स की समस्या ख़त्म

भिवाड़ी में करीब एक दर्जन से अधिक आवासीय सोसाइटी है, जिसमे हजारो लोग रहते है। भिवाड़ी औधोगिक क्षेत्र होने के कारण इन सोसाइटियों से लोग रोजाना कंपनियों में काम करने के लिए जाते है। इसमें से आधा दर्जन सोसाइटी टोल के दूसरी तरफ रहते है। जो टोल की तरफ रहते है, उन्हें अपने काम के लिए टोल को पार करके और टोल चार्ज देकर जाना पड़ता है। यह समस्या लम्बे समय तक चलती आ रही है। इस समस्या को लेकर जनप्रतिनिधियों को भी चुनाव के समय हर बार लोगो से मिलकर टोल को शिफ्ट करने का वादा करते थे। टोल शिफ्ट नहीं होने से जनप्रतिनिधियों को भी शर्मिदगी महसूस करते है।

यह भी पढ़े: Sandeep Dayma: जाने इनकी जीवनी, पोलिटिकल करियर और विवाद

WhatsApp Channel - सुख, शांति और धन की प्राप्ति के लिए घरेलू उपाय Follow Now

भिवाड़ी नगर परिषद खिजूरिवास गांव में स्थित टोल की समस्या लंबे समय से चली आ रही मांग अब पूरी होने के कारण लोगो में बहुत ख़ुशी है। टोल नाके को शिफ्ट करने के लिए टोल हटाओ संधर्ष समिति का भी गठन हुआ। इस संघर्ष समिति के प्रतिक चिह्न का संदेश कई मुख्यमंत्री को दिए गए है।

See also  भिवाड़ी जलभराव: प्रशासन ने फैक्ट्रियों को गंदा पानी सीधे नाले में ना छोड़ने की टाइमलाइन दी

खैरथल तिजारा जिला मुख्यालय पर होगी बॉर्डर होमगार्ड की एक कंपनी तैनात

सीएम भजनलाल शर्मा ने खैरथल तिजारा जिला मुख्यालय पर एक होमगार्ड की कंपनी स्थापित करने की घोषणा की है। जिससे मेवात बॉर्डर पर बढ़ते क्राइम को रोकने के लिए सहायता मिलेगी। पुलिस विभाग में कर्मचारियों की कमी होने से सीमावर्ती क्षेत्रों में अपराधियों को रोक लगाने में पुलिस को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। होमगार्ड की कंपनी स्थापित होने से क्षेत्र में पुलिस कर्मचारियों का पहरा लगने और निगरानी रखने के लिए अधिक कर्मचारी उपलब्ध हो सकेंगे।

पोस्ट को शेयर करे
WhatsApp Channel - सुख, शांति और धन की प्राप्ति के लिए घरेलू उपाय Follow Now