Headlines

भिवाड़ी पुलिस ने लोगो की मदद से दो बदमाशों को किया गिरफ्तार, मोबाइल छीनकर भाग रहे थे

भिवाड़ी टपूकड़ा न्यूज़

भिवाड़ी पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार किया। बदमाश मोबाइल छीनकर भाग रहे थे, तब लोगो ने दोनों चोर को पकड़ लिया। उसके बाद, लोगों ने पुलिस को फोन किया और मौके पर पुलिस पहुंची। पुलिस मौके पर पहुंचकर बदमाश से पूछताछ की। उनके चोट लगी हुई थी। पोलिस ने पूछा- ये चोट कैसे लगी। लोगों ने बताया कि ये दोनों छोड़ाकर भाग कोशिश रहे थे, तो लोगों ने पकड़कर उनकी पिटाई कर दी। उसके बाद दोनों अपराधी को गिरफ्तार कर थाने लाया गया।

WhatsApp Channel - सुख, शांति और धन की प्राप्ति के लिए घरेलू उपाय Follow Now

दो बदमाशों ने बिलाहेड़ी में की चोरी

पुलिस ने बताया कि दोनों अपराधी से पूछताछ की। दोनों अपराधी से पूछताछ करने से पता चला कि उन्होंने बिलाहेड़ी के सतवीर के घर चोरी की थी। दोनों बदमाश ने सतवीर के घर से सोना-चाँदी, LED, जेवरात और अन्य कीमती सामान लेकर छत पर से खुदकर चोराकर ले गए थे।

ये भी पढ़े: भिवाड़ी के टपूकड़ा से फेक आर्मी आई डी बनाकर ठगी करने वालो को पुलिस ने किया गिरफ्तार

WhatsApp Channel - सुख, शांति और धन की प्राप्ति के लिए घरेलू उपाय Follow Now

दोनों हार्डकोर अपराधी है। पुलिस उनके साथी कौन-कौन है, उनसे पूछताछ के बाद पता चलेगा। दोनों बदमाश मोबाइल को चोरी कर हरियाणा में सस्ते दामों में बेच देता है।

थानाधिकारी ने बताया

पुलिस थानाधिकारी ने बताया कि यह दोनों बदमाश बिलाहेड़ी गांव के रहने वाले है। आकिब उर्फ दलिया है जो बिलाहेड़ी का निवासी है। इसका दूसरा साथी रमजान भी बिलाहेड़ी का है। आकिब उर्फ दलिया के खिलाफ 6 मुकदमे है और रमजान के खिलाफ 5 मुकदमे है। इन दोनों बदमाशों के खिलाफ मुकदमे फूलभाग, टपूकड़ा और भिवाड़ी में दर्ज है। दोनों बदमाश चोरी, लूट और हर तरह का अपराध करने का आदि है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और कोर्ट न्यायलय में पेश करेगी। वारदात पर दोनों बदमाशों पर अंकुश लगेगा।

पोस्ट को शेयर करे
See also  पीएम विश्वकर्मा योजना (2024): जाने क्या है ये योजना, छोटे कारीगरों को होगा लाभ, भिवाड़ी से हुए 234 आवेदन
WhatsApp Channel - सुख, शांति और धन की प्राप्ति के लिए घरेलू उपाय Follow Now