भिवाड़ी में नाबालिक ड्राइवरों की भरमार, दुर्घटनाओं की आशंका हुई ज्यादा

bhiwadi underage driver

Bhiwadi news : भिवाड़ी में इन दिनों नाबालिग ड्राइवरों की भरमार हैं। नाबालिग ड्राइवर भिवाड़ी की सड़कों पर सरपट वाहन चला रहे हैं , बच्चे के जिन हाथो में किताबें होनी चाहिए उन हाथों में कुछ लोगो ने स्टेयरिंग पकड़ा दिए।

राजस्थान के भिवाड़ी में इन दिनों नाबालिग ड्राइवर की भरमार है। नाबालिग ड्राइवर भिवाड़ी की सड़कों पर सरपट वाहन चला रहें है। बच्चो के जिन हाथो में किताबे होनी चाहिए उन हाथो में कुछ लोगो ने स्टेयरिंग पकड़ा दिए। कहने को तो भिवाड़ी में तीन डिपार्टमेंट जिसमे जिला परिवहन कार्यालय और पुलिस का ट्रैफिक डिपार्टमेंट दवा करता हैं कि शहर में वाहनों के जांच के लिए टीम लगातार करवाई कर रही हैं।

वही बाल मजदूरी रोकने के लिए भी अलग से बनाये गए डिपार्टमेंट के लोग बाल मजदूरी नहीं होने का दावा कर रहे हैं , लेकिन आज भिवाड़ी में एक चार पहिये के ऑटो को एक 15 साल का नाबालिग ड्राइवर चलाता मिला। जिससे सभी विभाग के दावों की पोल खुल गई। ये नाबालिग किसी और वाहन को नहीं बल्कि शहर से कचरा संग्रह करने वाले वाहन को चलाता हुआ मिला। इस वाहन पर बड़े-बड़े अक्षरों में एक निजी कंपनी का बोर्ड भी लगा हुआ मिला हैं।

यह भी पढ़े: भिवाड़ी नगर परिषद के एसटीपी प्लांट और स्ट्रीट लाइट्स हो सकती है बंद, 3.5 करोड़ का बिजली बिल बकाया

बड़े आराम से नाबालिग ड्राइवर ने बताया की ये वाहन नगर परिषद का हैं इस वजह से कोई भी उसकी गाडी को नहीं रुकवाता हैं। ये गाड़ी सोसाइटी और शहर की सड़कों से घरेलू कचरा संग्रह करने के काम में ली जाती हैं। हैरानी की बात ये हैं कि शहर के अंदर नाबालिग ड्राइवर पर किसी भी विभाग ने कारवाही करने की जहमत तक नहीं उठाई।

पोस्ट को शेयर करे
See also  भिवाड़ी सारेकला गांव में रहते थे 6 संदिग्ध, किसी को भी नहीं पता कब आते-जाते

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *