Headlines

भिवाड़ी के खिजूरीबास टोल में छह लेन होगी सड़क, पीडब्ल्यूडी ने 10 करोड़ रूपये जारी किए

भिवाड़ी खिजूरीबास न्यूज़

भिवाड़ी के खिजूरीबास टोल से टपूकड़ा तक 10 किमी में 74 करोड़ से विकास कार्य जल्द शुरू होंगे। प्रोजेक्ट को आगे बढ़ाने के लिए फंड का इंतजाम खत्म हो चुका है। पीडब्ल्यूडी ने अनुदान  राशि का 10 करोड़ रूपये जारी कर दिए है। रिडकोर की ओर से बिड डॉक्यूमेेंट तैयार किए जा रहे हैं, इसके बाद टेंडर लगाने की प्रक्रिया शुरू होगी। इस क्षेत्र में 0.65 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण होना है। अधिग्रहण अलग-अलग जगह पर होगा, जहां चौड़ाई कम है। जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया पीडब्ल्यूडी ने शुरू कर दी है।

खिजूरीबास टोल का बजट

खिजूरीबास टोल से टपूकड़ा तक सड़क को चार से छह लेन करने, दोनों तरफ नाला निर्माण एवं बीच में जहां जमीन की आवश्यकता हो वहां पर अधिग्रहण करने की घोषणा की गई थी। इसके लिए 50 करोड़ का बजट घोषित किया गया। पिछली सरकार की प्राथमिकता में होने की वजह से अधिकारियों ने सर्वे कराया। डीपीआर तैयार होने के बाद प्रोजेक्ट की लागत 74 करोड़ के करीब प्रस्तावित हुई। इसके लिए सरकार ने पीडब्ल्यूडी और रीको को फंड आवंटन की जिम्मेदारी दी। दोनों विभागों को 37-37 करोड़ रुपए देने हैं। पहली किश्त के तौर पर पीडब्ल्यूडी राशि देंगे।

टोल न बनने की वजय

टेंडर की प्रक्रिया पूरी होने के बाद रिडकोर ने टेंडर भी निकाल दिए। इस बीच में आचार संहिता लगने, सरकार बदलने, नई सरकार की ओर से पुराने कामों की जांच, अनुमति लेकर ही नए काम करने से प्रोजेक्ट रुक गया। एक बार रिकोड की ओर से लगाए गए टेंडर भी निरस्त हो गए, क्योंकि संबंधित एजेंसी ने फंड नहीं दिया।

See also  Bhiwadi: जाने भिवाड़ी की स्थापना कैसे हुई

ये भी पढ़े: Bhiwadi Toll Tax से 1.50 लाख की चोरी, टोल टैक्स को हटाने का केस अटका

धारूहेड़ा तिराहे से खिजूरीबास टोल तक चार किमी सडक़ चौड़ाईकरण और सौंदर्यीकरण पर बीडा ने करीब 43 करोड़ रुपए खर्च किए हैं। कुछ इस तर्ज पर खिजूरीबास टोल से टपूकड़ा तक की सडक़ को विकसित किया जाएगा।

खिजूरीबास टोल बनने का उद्देश्य

यह उद्देश्य है कि धारूहेड़ा तिराहे से खिजूरीबास तक चार से छह लेन सड़क , फुटपाथ, ट्रेक और हरियाली विकसित होने से बाइपास की सुंदरता में वृद्धि हुई है। उद्योग नगरी में बाइपास की सड़क को मॉडल के रूप में पेश किया जा सकेगा। कुछ इस तर्ज पर खिजूरीबास से टपूकड़ा तक सड़क निर्माण एवं सौंदर्यीकरण होगा, क्योंकि औद्योगिक क्षेत्र का टपूकड़ा तक विस्तार हो चुका है। बाहर से आने वाले उद्यमी एवं आयातक-निर्यातक इसी सड़क से उद्योग क्षेत्र में आते-जाते हैं। 14 किमी लंबाई में सडक़ विकसित होने से शहर के विकास और विस्तार को पंख लगेंगे। बिड डॉक्यूमेंट तैयार किए जा रहे हैं जल्द ही टेंडर लगाकर कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

पोस्ट को शेयर करे