भिवाड़ी की यूआईटी थाना पुलिस ने नकबजनी की वारदात को अंजाम देने वाले टॉप 10 में शामिल बदमाश आरिफ को गिरफ्तार किया। साथ ही पुलिस ने बदमाश के कब्जे से कंपनी से चोरी की गई बैटरी की 20 प्लेट भी बरामद की है। यह बदमाश पहले भी शहर में कई जगह लूट नकबजनी और चोरी की वारदात को अंजाम दे चुका है।
यूआईटी पुलिस ने बताया
उन्होंने बताया कि शहर के अरावली विहार कॉलोनी में रहने वाले धनंजय कुमार पुत्र जवाहलाल सिंह राजपूत ने मामला दर्ज करवाया था कि कुछ बदमाश कंपनी की दीवार कूदकर अंदर आए और खिड़की को तोड़कर कंपनी के अंदर करीब 80 से 90 बैटरी और करीब 2000 किलो बैटरी की प्लेट चोरी कर ले गया। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू की।
बदमाश आरिफ की सूचना मिली थी
डीएसपी प्रभारी प्रकाश सिंह को सूचना मिली थी कि यूआईटी थाने के नकबजनी के मामले में फरार आरोपी आरिफ भिवाड़ी के बस स्टैंड पर खड़ा है।
ये भी पढ़े: जयपुर आईजी ने चलाया एरिया डोमिनेशन अभियान, सात थानों की पुलिस ने 55 आरोपियों को पकड़ा
जिस पर DST प्रभारी प्रकाश सिंह हेड कांस्टेबल ओमप्रकाश एंव वीरेंद्र सहित यूआईटी थाना पुलिस कांस्टेबल कविता और हेड कांस्टेबल ओमप्रकाश और वीरेंद्र तुरंत ही भिवाड़ी बस स्टैंड पर पहुंचे। जहां बदमाशों को पकड़ा।
गिरफ्तार आरोपी ने बताया
गिरफ्तार आरोपी ने अपना नाम आरिफ पुत्र जमील खान निवासी नई बिछोर नूह मेवात बताया। पुलिस के द्वारा कड़ाई से पूछताछ में आरोपी ने कंपनी में चोरी में हुई वारदात को स्वीकार कर लिया और बदमाश के खिलाफ हरियाणा के पलवल, फरीदाबाद, पुनहाना सहित भिवाड़ी के करीब पांच मामले दर्ज है।