भिवाड़ी में अलग-अलग जगह से दो बाइक चोरी होने का मामला सामने आया है। एक युवक शादी समारोह में आया था। उसकी बाइक मैरिज होम के बाहर खड़ी थी और बदमाश चोरी कर ले गए। दूसरी और जो मॉल में शॉपिंग करने गया, तो उसकी बाइक भी बदमाश ने मॉल के बाहर से चोरी कर ली। दोनों तरफ से भिवाड़ी थाने में मामला दर्ज करवाए गए है।
खोरी कला के निवासी मुन्नाराज ने बताया
ओमराज पुत्र मस्त राज राय उर्फ़ मुन्नाराज ने भिवाड़ी थाने में मामला दर्ज करवाते हुए बताया कि वह वेदांता फार्म में एक शादी समारोह में आया था और अपनी बाइक को बाहर खड़ी कर अंदर चला गया।
ये भी पढ़े: अलवर बाइपास पर वी-स्क्वायर मॉल के सामने से बदमाश ने एक कार चोरी की और कहा 20-25 में छोड़ जायेंगे
लेकिन जब वह कुछ देर बाद ही बाहर आया, तो उसकी बाइक चोरी हो चुकी थी। उसने अपनी बाइक को आसपास काफी तलाश किया, लेकिन बाइक का कहीं कोई पता नहीं चल पाया।
दूसरी बाइक का मामला दर्ज
कमल दायमा कॉलोनी मिलकपुर गुर्जर भिवाड़ी के रहने वाले दिनेश पुत्र सोमवीर ने मामला दर्ज करवाया। उन्होंने बताया कि वह जेनेसिस मॉल के नजदीक फ़ास्ट फूड की दुकान पर अपनी बाइक खड़ी कर मॉल में चला गया और जब वह थोड़ी देर बाद आया, तो देखा कि उसकी बाइक गायब थी। यह बाइक उसके भाई लोकेश के नाम पर रजिस्टर्ड है। उसने भी अपनी बाइक को आसपास तलाश किया, लेकिन कही भी बाइक नहीं मिली। भिवाड़ी पुलिस में दोनों की लिखित शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया और बदमाशों की तलाश की जा रही है।