Headlines

भिवाड़ी में दो अलग-अलग जगह से बाइक चोरी हुई, दोनों का लिखित मामला थाना में दर्ज

भिवाड़ी जेनेसिस मॉल न्यूज़

भिवाड़ी में अलग-अलग जगह से दो बाइक चोरी होने का मामला सामने आया है। एक युवक शादी समारोह में आया था। उसकी बाइक मैरिज होम के बाहर खड़ी थी और बदमाश चोरी कर ले गए। दूसरी और जो मॉल में शॉपिंग करने गया, तो उसकी बाइक भी बदमाश ने मॉल के बाहर से चोरी कर ली। दोनों तरफ से भिवाड़ी थाने में मामला दर्ज करवाए गए है।

WhatsApp Channel - सुख, शांति और धन की प्राप्ति के लिए घरेलू उपाय Follow Now

खोरी कला के निवासी मुन्नाराज ने बताया

ओमराज पुत्र मस्त राज राय उर्फ़ मुन्नाराज ने भिवाड़ी थाने में मामला दर्ज करवाते हुए बताया कि वह वेदांता फार्म में एक शादी समारोह में आया था और अपनी बाइक को बाहर खड़ी कर अंदर चला गया।

ये भी पढ़े: अलवर बाइपास पर वी-स्क्वायर मॉल के सामने से बदमाश ने एक कार चोरी की और कहा 20-25 में छोड़ जायेंगे

WhatsApp Channel - सुख, शांति और धन की प्राप्ति के लिए घरेलू उपाय Follow Now

लेकिन जब वह कुछ देर बाद ही बाहर आया, तो उसकी बाइक चोरी हो चुकी थी। उसने अपनी बाइक को आसपास काफी तलाश किया, लेकिन बाइक का कहीं कोई पता नहीं चल पाया।

दूसरी बाइक का मामला दर्ज

कमल दायमा कॉलोनी मिलकपुर गुर्जर भिवाड़ी के रहने वाले दिनेश पुत्र सोमवीर ने मामला दर्ज करवाया। उन्होंने बताया कि वह जेनेसिस मॉल के नजदीक फ़ास्ट फूड की दुकान पर अपनी बाइक खड़ी कर मॉल में चला गया और जब वह थोड़ी देर बाद आया, तो देखा कि उसकी बाइक गायब थी। यह बाइक उसके भाई लोकेश के नाम पर रजिस्टर्ड है। उसने भी अपनी बाइक को आसपास तलाश किया, लेकिन कही भी बाइक नहीं मिली। भिवाड़ी पुलिस में दोनों की लिखित शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया और बदमाशों की तलाश की जा रही है।

पोस्ट को शेयर करे
See also  भिवाड़ी का विकास होने से रुका, क्योंकि यह सरकारी एजेंसियों के बीच कुछ समन्वय हुआ
WhatsApp Channel - सुख, शांति और धन की प्राप्ति के लिए घरेलू उपाय Follow Now