Headlines

भिवाड़ी से धारूहेड़ा में फिर आया काला पानी, राजस्थान प्रशासन के खिलाफ मामला दर्ज

भिवाड़ी धारूहेड़ा न्यूज़

धारूहेड़ा में एक बार फिर से भिवाड़ी से दूषित पानी छोड़ा गया। कस्बे सीमा से भिवाड़ी अधिकारियो की मनमानी से धारूहेड़ा वासियों की आफत बनी। भिवाड़ी प्रशासन की और से नगीना आशियाना में दो जगह से दीवार तोड़ दी। जिससे भिवाड़ी का काला पानी धारूहेड़ा के खेतों में जाकर पहुंच गया है। पानी को रोकने के लिए अवरोधक भी जलभराव से टूटने लगा है। वहा से काफी पानी धारूहेड़ा में पहुँच रहा है। भिवाड़ी प्रशासन जलभराव को लेकर गंभीर नहीं है और चोरी छुपे पानी को हरियाणा में छोड़ रहे है।

भिवाड़ी के खिलाफ एफआईआर दर्ज

भिवाड़ी ने इससे पहले मॉडल पब्लिक स्कूल की दीवार तोड़कर बजरंग नगर में पानी छोड़ दिया था। एक बार फिर से पानी छोड़ने का तरीका अपनाया। भिवाड़ी से धारूहेड़ा में छोड़े जा रहे काले पानी को लेकर हरियाणा राज्य प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड ने भिवाड़ी प्रशासन के खिलाफ हरियाणा थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। एफआईआर दर्ज कराने के बाद भी काला पानी छोड़ दिया गया, जिससे धारूहेड़ा का अधिकांश भाग डूब गया।

ये भी पढ़े: भिवाड़ी पहुंचे इमरान खान लोगो के साथ मिलकर किया धरना प्रदर्शन, सरकार को अंधी बहरी, विधायक हुए

यहां तक यह पानी दिल्ली-जयपुर हाइवे तक पहुंच गया। धारूहेड़ा वासियो को एक बार फिर से भिवाड़ी से छोड़े काले पानी को झेलना पड़ रहा है। राजस्थान की कंपनियों से छोड़ा काला पानी लोगो के लिए आफत बन गया है।

धारूहेड़ा चैयरमेन ने कैसे कराई भिवाड़ी प्रशासन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

इस पानी से परेशान धारूहेड़ा के लोगो ने मिलकर धारूहेड़ा के चैयरमेन कंवर सिंह यादव ने समस्त पार्षदों के साथ एक सप्ताह पूर्व धरना प्रदर्शन किया था। तब जाकर राज्य प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड ने राजस्थान प्रशासन के खिलाफ रिपोर्ट की थी। भिवाड़ी में गंदे पानी को ट्रीट करने के लिए प्लांट भी नहीं लगाया। बारिश के तेज बहाव के चलते पानी को पूर्ण रूप से खोल दिया गया। जिससे सारा पानी दिल्ली-जयपुर हाइवे पर जमा हो गया। लोगो को बहुत परेशानी होती है।

पोस्ट को शेयर करे
See also  चेयरमैन कवर सिंह अगुवाई में हाउस बैठक का आयोजन, धारूहेड़ा पर उठा मुद्दा, रेवाड़ी विधायक लक्ष्मण यादव ने कहा