भिवाड़ी मैन्युफैक्चर्स एसोसिएशन (बीएमए) और एसबीएफ इस्पात प्राइवेट लिमिटेड ने राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, बूढ़ीबावल को करीब 10 लाख रुपए के मेडिकल उपकरण दान किए है। यह आयोजित कार्यक्रम का सामान अस्पताल को सौंपा गया।
दान किये गए उपकरण का नाम
इसमें दान उपकरणों में माइक्रोस्कोप लाइट, बीपी मशीन, वेटिंग चेयर, सेंट्रीफ्यूज मशीन, न्यूबॉयर चैंबर, ईएसआर स्टैंड, स्टील अलमारी, कंप्यूटर सेट, प्रिंटर और सीसीटीवी कैमरा शामिल है। बीएमए के अध्यक्ष चौधरी जसबीर सिंह राणा के प्रयासों से यह दान संभव हो पाया है।
अस्पताल के मरीजों को स्वास्थ्य व्यवस्था
अस्पताल में जरुरी मेडिकल उपकरणों की कमी से चिकित्सकों और मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। अब इन उपकरणों की मदद से उद्योगों के कर्मचारियों
ये भी पढ़े: भिवाड़ी के ईएसआईसी अस्पताल में एक नवजात बच्ची का जन्म हुआ, अस्पताल में कोई सुविधाएँ नहीं
और आम लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकेगी। पहले मरीजों को जांचो के लिए बाहर जाना पड़ता था। वह अब निःशुल्क यहीं रहेंगे।
कार्यक्रम में मौजूद रहे
इस कार्यक्रम में एसबीएफ इस्पात के निदेशक संजीव कुमार गर्ग, सीईओ राजा राम यादव और अस्पताल के डॉ राहुल पटेल मौजूद रहे। इसके अलावा बीएमए के पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र चौहान, मानद सचिव जी. एल. स्वामी समेत कई गणमान्य लोग बह कार्यक्रम में उपलब्ध रहे।