भिवाड़ी में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो उप पंजीयक कार्यालय बहादुरपुर में कनिष्ठ सहायक रजिस्ट्री लिपिक को 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
ब्यूरो के पुलिस महानिदेशक डॉ रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया
उन्होंने बताया कि ब्यूरो ने भिवाड़ी इकाई की परिवादी ने शिकायत की। उन्होंने अपने भूखंड की रजिस्ट्री करवाई थी। उप पंजीयक बहादुरपुर एवं उक्त कार्यालय में पदस्थापित
ये भी पढ़े: भिवाड़ी में ACB ने सीजीएसटी इंस्पेक्टर और संविदाकर्मी को रिश्वत राशि के साथ किया गिरफ्तार
कार्मिकों द्वारा रजिस्ट्री देने के नाम पर उनके भूखंड को व्यवसायिक बताकर उससे 15 हजार रुपये की रिश्वत मांग की और उन्हें परेशान किया जा रहा था।
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया
पीड़ित ने बताया कि इस मामले को लेकर भिवाड़ी चौकी प्रभारी पुलिस उप अधीक्षक परमेश्वर लाल के नेतृत्व में गठित ब्यूरो के दल ने सत्यापन के बाद जाल बिछाकर कनिष्ठ सहायक एवं रजिस्ट्री डिलीवरी लिपिक दिनेश मीणा को परिवादी से 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने यह भी बताया कि इसी कार्यालय में सहायक प्रशासनिक अधिकारी यतेन्द्र ब्यूरो की कार्रवाई की, आरोपी पुलिस की पता चलने पर मौके से फरार हो गए। उनकी तलाश की जा रही है। इस मामले में उप पंजीयक भानुश्री की संदिग्ध भूमिका की जांच की जा रही है।