भिवाड़ी औद्योगिक क्षेत्र में संचालित एक कंपनी में कॉपर चोरी होने का मामला दर्ज हुआ है। छत के रास्ते घुसा बदमाश और कॉपर वायर के बंडल में से करीब 50 किलों कॉपर काटकर ले गए। कंपनी के मालिक ने यूआईटी थाने में मामला दर्ज करवाया।
कंपनी के मालिक ने बताया
भिवाड़ी औद्योगिक क्षेत्र में संचालित विद्या मेटर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के मालिक अभिषेक गोस्वामी ने शिकायत दर्ज कराई कि उनकी कंपनी में पीछे की तरफ से RBD गैलरी की छत के ऊपर से एक व्यक्ति कंपनी के अंदर घुसा और वहां रखे कॉपर के बंडल में से तार काटकर चोरी कर ले गया। यह पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
बदमाश को देख लिया चोरी करते
कंपनी में काम करने वाले सुपरवाइजर योगेश कुमार और हेल्पर कमलेश कुमार ने बदमाश को देख लिया और उन्होंने देखते ही शोर मचाया। लेकिन आवाज सुनते ही बदमाश सीढ़ियों के रास्ते से ऊपर
ये भी पढ़े: भिवाड़ी में भवानी मेटल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी से कॉपर वायर से भरे ट्रक को गायब करने का मामला
चढ़कर कॉपर के बंडल लेकर फरार हो गए। कंपनी के कर्मचारियों ने बदमाश का पीछा करने का प्रयास किया, लेकिन वह अँधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे।
बदमाश के खिलाफ मामला दर्ज
कंपनी के मालिक ने यूआईटी थाने में लिखित शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है।