Headlines

भिवाड़ी में दो जगह कचरा ट्रांसफर स्टेशन बनाने के लिए कंपनियों ने नाप से माँगा साइट प्लान

भिवाड़ी अलवर बाइपास न्यूज़

जलभराव की समस्या से भिवाड़ी वासियों को निजात नहीं मिल पा रहा है। पहले भगत सिंह कॉलोनी, नगीना गार्डन के पास जलभराव की समस्या हो रही थी। अब स्टार हॉस्पिटल के पास ओवरफ्लो होकर नाले से गंदा पानी सड़क पर बह रहा है। यह गंदा पानी आरएचबी सेक्टर एक, दो व तीन, नंगलिया गांव, भिवाड़ी मोड़ से नाले के माध्यम से सीईटीपी के पास बने नाले से होते हुए नगीना गार्डन से हरियाणा में जाता था, लेकिन हरियाणा प्रशासन द्वारा धारूहेड़ा हरियाणा सीमा में राजस्थान के पानी को आगे जाने से रोकने के लिए नाला बंद किया हुआ है।

WhatsApp Channel - सुख, शांति और धन की प्राप्ति के लिए घरेलू उपाय Follow Now

भिवाड़ी अलवर बाइपास पर गंदा पानी की समस्या

प्रशासन की ओर से नगीना गार्डन या आगे भगतसिंह कॉलोनी में पानी नहीं भरे इसके लिए एसटीपी के पास नाले को मिट्टी डालकर बंद किया हुआ है। जिसके कारण स्टार हॉस्पिटल के पास सड़क पर पानी भरा हुआ है। नाले के पानी को एसटीपी के चैंबर में डाला जा रहा है। भिवाड़ी एसटीपी के पास भरा नाले का गंदा पानी। औद्योगिक नगरी को साफ-सफाई के हालत सुधारने के लिए क्षेत्र में कंपनियों के सीएसआर फंड के तहत चार महीने पहले करीब छह जगह कचरा ट्रांसफर स्टेशन बनाने की योजना बनाई गई थी।

जिला कलेक्टर अर्तिका शुक्ला ने कचरा स्टेशन के बारे में बताया

उस समय खैरथल-तिजारा जिला कलेक्टर ने बताया था, लेकिन चार महीने बीत जाने के बाद कचरा ट्रांसफर स्टेशन की योजना जमीन पर नहीं आ सकी। जिसमें शहर के घटाल गांव, सूरज सिनेमा, हरचंदपुर गांव, सांथलका, राम चौक, श्याम वाटिका समतल चौक के पास कचरा ट्रांसफर स्टेशन बनाएं जाने थे।

WhatsApp Channel - सुख, शांति और धन की प्राप्ति के लिए घरेलू उपाय Follow Now
See also  भिवाड़ी जल भराव: सात माह बाद भी पानी ही पानी, सत्ता बदली पर हालात नहीं, शिक्षकों ने किया प्रदर्शन

ये भी पढ़े: बीड़ा की लापरवाही के कारण प्रोजेक्ट में पार्किंग स्पेस नहीं छोड़ा, प्रोजेक्ट काम न होने पर बीड़ा पर जुर्माना

जिसका उद्देश्य था कि शहर की सड़कों से गंदगी फैलने पर रोक लग सके। सभी कचरा स्टेशन से ऑटो टिपर के माध्यम से कचरा प्रोसेसिंग प्लांट तक पहुँचाया जा सके। शहर में कंपनी के सीएसआर फंड के माध्यम से कचरा स्टेशन बनाने के लिए अभी तक मात्र दो कंपनी आगे आई है।

कंपनियों का कार्य

जिसमें रेबिन सन ऑप्टिकल प्राइवेट लिमिटेड व हेनन क्लाइमेट सिस्टम लिमिटेड शामिल है। इन दोनों कंपनियों द्वारा नगर परिषद से दो जगह कचरा स्टेशन बनाने के लिए साईट प्लान माँगा गया है। कचरा स्टेशन बनाने में कंपनियों का करीब पांच लाख रूपये तक खर्च किये जाएंगे। कंपनियों द्वारा सीएसआर फंड द्वारा कचरा ट्रांसफर स्टेशन में करीब 6 फीट तक की दीवार बनाकर टीन शेड लगाकर निर्माण कार्य किया जाना था और ऑटो टिपर के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा चक्कर लगाकर सारे कचरे को प्रोसेसिंग प्लांट तक लेकर जाना था। शहर में कंपनी के सीएसआर फंड के माध्यम से कचरा स्टेशन बनाने के लिए अभी तक मात्र दो कंपनी आगे आई है और बाकी कंपनियों से संपर्क कर बाकी जगहों पर कचरा ट्रांसफर बनाने का प्रयास किया जा रहा है।

पोस्ट को शेयर करे
WhatsApp Channel - सुख, शांति और धन की प्राप्ति के लिए घरेलू उपाय Follow Now