Headlines

अलवर बाईपास के ग्रीन एरिया में डाला जा रहा है गंदा पानी, दुर्गंध से परेशान दुकानदार

भिवाड़ी अलवर बाईपास न्यूज़

भिवाड़ी अलवर बाईपास से लेकर खिजूरीबस टोल तक चार किलोमीटर लंबी सिक्स लेन सड़क का निर्माण बीते दो वर्षों से तेजी से चल रहा है। बीड़ा द्वारा 37 करोड़ रूपये की लागत से इस सड़क का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है। सड़क के बीचों-बीच डिवाइडर पर खजूर के पेड़ लगाए गए है और सड़क के एक किनारे 4 मीटर चौड़ा ग्रीन एरिया विकसित किया जा रहा है। जिसका कार्य निजी कंपनी द्वारा 50 लाख रूपये की लागत से किया जा रहा है। ग्रीन एरिया में पेड़-पौधों में जो पानी डाला जा रहा है। वह स्थानीय दुकानदारों के लिए एक बड़ी समस्या बन गया है।

WhatsApp Channel - सुख, शांति और धन की प्राप्ति के लिए घरेलू उपाय Follow Now

स्थानीय व्यापारियों की समस्या

इस ग्रीन एरिया में पेड़ों को पानी देने के लिए एसटीपी का ट्रीटेड पानी उपयोग में लिया जा रहा है। स्थानीय व्यापारियों ने कहा कि यह पानी न केवल दूषित है, बल्कि इससे दर्गंध भी आ रही है। अलवर बाईपास पर स्थित गिफ्ट एंड टॉय के व्यापारी रचित राव ने बताया कि दिन में यहां बदबू इतनी फैल जाती है कि काम करना मुश्किल हो जाता है। पेड़ों के सिंचाई के लिए डाले जा रहे इस काले पानी के कारण आसपास मच्छर पनपने लगे है।

ये भी पढ़े: जलभराव ने अलवर भिवाड़ी मेगा हाइवे को किया बंद, जलभराव को लेकर लोगो को परेशानी

WhatsApp Channel - सुख, शांति और धन की प्राप्ति के लिए घरेलू उपाय Follow Now

जिससे स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं भी बढ़ सकती है। गंदे पानी की बदबू के कारण यहां पर रहना तो दूर की बात सर्विस लाइन से गुजरना तक मुश्किल हो जाता है। चाय चलने वाले हेतराम ने बताया कि यह समस्या रात के समय और भी गंभीर हो जाती है।

See also  भिवाड़ी में एक सप्ताह के अंदर दो डिलीवरी बॉयस की हादसे में मौत हो गई

भिवाड़ी ग्रीन एरिया के पानी की समस्या

भिवाड़ी ग्रीन एरिया में पानी रात को छोड़ा जाता है और बहुत देर तक चलता है। कभी-कभी पानी की मात्रा अधीकक हो जाती है। जिससे ग्रीन एरिया से ओवरफ्लो होकर यह पानी सर्विस लेन पर जमा हो जाता है। व्यापारियों का कहना है कि प्रशासन को जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान करना चाहिए। भिवाड़ी ग्रीन एरिया में जमा गन्दा पानी को जल्दी समाधान करें।

पोस्ट को शेयर करे
WhatsApp Channel - सुख, शांति और धन की प्राप्ति के लिए घरेलू उपाय Follow Now