तिजारा में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। मैहर चंद गुप्ता के मकान के सेकेंड फ्लोर पर स्थित रसोई में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। जब उनका बेटा दीपांशु गुप्ता बाथरूम जाने के लिए उठा, तो उसने रसोई से आग की लपटें निकलती देखी, तो उसने तुरंत अपने पिता को जगाया और दोनों आग बुझाने की कोशिश में रसोई में पहुंच गए।
पड़ोसियों ने की आग बुझाने में मदद
जब बाप और बेटा आग बुझाने रसोई में पहुंच गए, तो धुएं के कारण दोनों का दम घुटने लगा और वह बेहोश हो गए। जब पड़ोसियों ने आग की लपटें देखी
तो वह तुरंत दौड़ते मदद के लिए आ गए और दोनों बाप और बेटा को बाहर निकाला। पड़ोसियों ने पानी डालकर आग पर काबू पाया।
पिता-पुत्र को पहुंचाया अस्पताल
गंभीर हालत में पिता-पुत्र को पहले तिजारा अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें अलवर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। दोनों का बर्न वार्ड में इलाज जारी है। तिजारा महावर समाज के अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण गुप्ता का हादसे में रसोई का सारा सामान जलकर राख हो गया और लगभग 50-60 हजार रूपये का नुकसान हो गया।