धारूहेड़ा के सोहना रोड पर नपा कार्यालय चेयरमैन कवर सिंह अगुवाई में हाउस बैठक का आयोजन की गई। बैठक में रेवाड़ी के विधायक लक्ष्मण यादव भी मौजूद रहे। बैठक में विकास और समस्याओं पर मंथन करने के साथ ही अन्य मुद्दे उठाए गए।
विधायक लक्ष्मण यादव ने कहा
उन्होंने कहा कि शहर में बस स्टैंड की समस्या लंबे समय से बनी हुई है। जिसके लिए टेंडर चुना गया है और जल्दी ही निर्माण कार्य पूरा किया जाएगा। शहर में जाम की समस्या गंभीर बनी हुई है। बाईपास पर कार्य आधा रुका हुआ है। जल्दी ही बाईपास के कार्य को पूरा किया जाएगा, ताकि जाम की समस्या से निजात मिल सके।
उपचेयरमैन अजय जांगड़ा की मांग
उन्होंने कहा कि फिरनी से सड़क के बीच में आए बिजली के खंभे हटाने और वार्डो में बनाए गए डंपिंग को हटाने की मांग की गई है। शहर में सफाई व्यवस्था को बनाए रखने की मांग, शौचालयों के एजेंसी को सफाई कार्य देने के बावजूद नियमित रूप से सफाई नहीं हो रही है और अलवर बाईपास पर धारूहेड़ा सीमा में बने रैंप की रिपेयर की मांग की गई है।
पार्षद पूजा देवी और मनीषा सैनी की मांग
पूजा देवी ने बैंक ऑफ़ बरोडा के पास जलभराव की निकासी कराने, गली में चैंबर लगाने, हरिनगर में दो गलियां और रामनगर में पांच गलियों की विकास कार्यो को पूरा कराने की मांग रखी गई है। मनीषा सैनी की ओर से हादसों पर रोक लगाने के लिए स्पीड ब्रेकर लगाने
ये भी पढ़े: भिवाड़ी में अलग-अलग जगह पर कचरा फेंका जा रहा है, कचरा का कोई निवारण नहीं
बाजार में शौचालय बनवाने, कालोलियो में बंदर पकड़वाने, बंद पड़ी लाइटों को चालू करवाने, वार्डो में नियमित सफाई कर्मचारी को बुलाकर नियमित सफाई करवाने की मांग और कन्या कॉलेज खुलवाने की मांग की गई।
बैठक में कौन-कौन शामिल रहे
इस मौके पर सचिव मोहित, जेई दीपक, उपचेयरमैन अजय जांगड़ा, सुमित्रा देवी, कमलेश, राजकुमार, नानक, प्रशांत, राजबीर, राहुल जोशी, मंजू, धर्मवीर, कृष्णा यादव, पूजा देवी, मनोज कुमार, मनीषा सैनी और पुष्पा सैनी मौजूद रहे।