Headlines

बघाना गांव में एक विवाहिता ने अपने दो साल के बेटे के साथ फंदा लगाकर सुसाइड किया, घर के पीछे लटके मिले

भिवाड़ी कोटकासिम न्यूज़

एक विवाहिता ने अपने दो साल के बेटे के साथ फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। पांच साल पहले महिला की शादी हुई थी। मामला खैरथल तिजारा जिले कोटकासिम थाना क्षेत्र का है जहां बघाना गांव में अज्ञात कारणों से महिला ने फंदा लगा लिया।

WhatsApp Channel - सुख, शांति और धन की प्राप्ति के लिए घरेलू उपाय Follow Now

थाना अधिकारी नंदलाल सिंह जांगिड़ ने बताया

उन्होंने बताया कि सूचना मिली कि कोटकासिम से 5 किलोमीटर दूर बघाना गांव में ममता पत्नी अमित ने अपने दो साल के बेटे लव्यांश के साथ फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को नीचे उतारा और कोटकासिम अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया। इसके बाद हरियाणा के बावल जिले के पनवाड़ गांव में महिला के पीहर पक्ष को सूचना दी गई।

फंदे पर लटकी महिला

महिला के देवर रविंद्र ने बताया-उसकी भाभी ममता और भतीजा लव्यांश घर में नहीं दिखे। इसके बाद परिजनों ने मिलकर उनकी तलाश शुरू की।

WhatsApp Channel - सुख, शांति और धन की प्राप्ति के लिए घरेलू उपाय Follow Now

ये भी पढ़े: कोटकासिम रोड पर सड़क हादसे में 23 साल के युवक की मौत, गुरुग्राम में प्राइवेट बैंक में करता था काम

वह दोनों घर के पीछे बने तूड़े के छप्पर में गया तो उसने भाभी और भतीजे दोनों को फंदे पर लटके मिले। जिस पर तुरंत पुलिस को सूचना दी।

पीहर पक्ष के लोग पहुंचे

थाना अधिकारी नंदलाल सिंह जांगिड़ ने बताया- सूचना मिलने पर ममता के पिता हनुमान सिंह मौके पर पहुंचे। जहां उन्होंने किसी भी तरह की कोई क़ानूनी कार्रवाई करने से मना कर दिया। इसके बाद मेडिकल बोर्ड से पोस्टमॉर्टम कराकर शव को परिजनों को सौंप दिया।

परिजनों ने बताया कि ममता की शादी बघाना गांव के अमित के साथ हुई थी। मृतक मूल रूप से बावल हरियाणा के पनवाड़ गांव की रहने वाली थी। ममता का पति अमित और ससुर जय सिंह दोनों ही खेती-बाड़ी का काम करते है।

See also  ग्रामीणों ने किया विरोध शराब गोदाम का लाइसेंस रद्द, जिला आबकारी विभाग ने जारी किये आदेश

पोस्ट को शेयर करे
WhatsApp Channel - सुख, शांति और धन की प्राप्ति के लिए घरेलू उपाय Follow Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *