भिवाड़ी में एक युवक ने दो दोस्तों को बंधक बनाकर उनसे लूट की वारदात को अंजाम दिया। युवक ने जिन्हें बंधक बनाया वह नोएडा के निवासी है। उनका नाम अजित कुमार और अंकुश शर्मा है। वह भिवाड़ी में फेडरल मोगुल के एक कर्मचारी से मिलने आए थे। उसके बाद अजित सिंह उर्फ दायमा ने उन्हें गणपति प्लाजा में एक नोटरी की दुकान पर बुलाया।
कैसे दोनों दोस्तों को बंधक बनाया
दायमा ने एग्रीमेंट साइन करने के बहाने से दोनों दोस्तों को देसी कट्टा दिखाकर धमकाया। दायमा ने दोनों को डरा-धमकाकर ICICI बैंक का चेक भी साइन करवा लिया। इसके बाद आरोपी ने दोनों को पहल होटल भिवाड़ी में ले गए। वहां दायमा ने दो बाउंसरों की मदद से दोनों को बंधक बना लिया और दोनों को गाड़ी में घुमाते हुए दोनों से बीच में आरोपी ने पीड़ितों से 3,14500 रुपए और मांग लिए। उसके दोनों को सेंट्रल मार्केट भिवाड़ी में छोड़ दिया और उनकी टाटा हैरियर कार भी छीन ली।
आरोपी ने छोड़ने की बाद भी मांग
पीड़ित डर के कारण नोएडा वापिस लौट गए। नोएडा जाने के बाद भी आरोपी ने फोन कर उनसे 1.5 लाख रुपए और मांग लिए। कार वापस लेने के लिए पीड़ित ने घर का सोना गिरवी रख दिया और आरोपी को 1,40,000 रूपये दे दिए।
रूपये लेने के बाद भी आरोपी ने न तो कार वापिस करी और न ही उनसे पैसे की मांग बंद की। आरोपी उनकी कार का इस्तेमाल कर रहा है।
पीड़ित युवक ने आरोपी से मांग की
पीड़ित ने आरोपी से अपनी कार और पैसे लौटाने की मांग की, लेकिन आरोपी ने दोनों में से कोई चीज नहीं वापिस की। जिसके कारण परेशान होकर पीड़ित ने भिवाड़ी थाने में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। पुलिस अब इस मामले की जाँच कर रही है।