कोटकासिम के बीबीरानी गवर्नमेंट कॉलेज में बालिकाओं को माहवारी स्वच्छता एंव पोषक तत्व संबंधित विषय पर सेशन का आयोजन किया गया। जिसमे महिला और बालिकाओं को महत्वपूर्ण जानकारी दी गई।
तिजारा के CMHO डॉ अरविंद ने दी जानकारी
सेशन के दौरान खैरथल तिजारा के CMHO डॉ अरविंद गेट के दिशा निर्देशानुसार सभी बालिकाओं को इस मुद्दे पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। इस दौरान दिल्ली से आई प्रोग्राम मैनेजर महक गुप्ता और डिस्ट्रिक्ट कोडिनेटर रीना शर्मा ने माहवारी स्वच्छता एंव स्वास्थ्य और पोषण पर विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान शकील अहमद ने सभी प्रतिभागियों को पोषण का जीवन में क्या महत्व है इसके बारे में विस्तार से जानकारी दी। ममता हेल्थ इंस्टीट्यूट फॉर मदर एंड चाइल्ड ने सेशन का आयोजन किया।
ममता संस्था ने किसके लिए कार्यक्रम चलाया
ममता संस्था ने तिजारा ब्लॉक में 18 से 49 आयु वर्ष तक की शादीशुदा महिलाओ के स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों पर जागरूकता का कार्यक्रम चलाया। इसके साथ-साथ निःसंतानता पर भी विशेष रूप से कार्य और सहयोग किया जा रहा है।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीबीरानी के चिकित्सा प्रभारी डॉ. ब्रजवीर ने एनिमिया के लक्षण व बचाव के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
कार्यक्रम में कौन-कौन शामिल थे
इस दौरान प्रोफेसर डॉ. सुचेता गुप्ता, प्रोफेसर डॉ. रुक्मिणी देवी, शकील अहमद, ममता सैनी, सुनीता, उषा सहित प्रोफेसर भगवती एंव कॉलेज का स्टाफ भी मौजूद थे।