मीठियावास मोड़ पर ट्रक ने बाइक पर सवार पिता और ढाई साल की बच्ची को कुचला और दोनों की मौत हो गई

भिवाड़ी टपूकड़ा न्यूज़

भिवाड़ी के टपूकड़ा में एक तेज रफ़्तार ट्रक ने बाइक पर सवार युवक और उसकी ढाई साल की मासूम बच्ची को कुचल दिया। हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। जिसके बाद आसपास के लोगों ने घटना की जानकारी टपूकड़ा पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए टपूकड़ा सरकारी अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया है। घटना मीठियावास मोड़ पर हुई थी।

मृतक की पहचान

टपूकड़ा थाने के हेड कांस्टेबल राजकुमार ने डीग पहाड़ी के मोटूका छपरा गांव का निवासी खालिद पुत्र हुकुम उद्दीन अपनी ढाई साल की बेटी सिगरा को उसके ननिहाल गांधोला लेने के लिए गया हुआ था।

ये भी पढ़े: मिर्चोनी गांव में हुई फायरिंग का मामला, अरशद के शव को किया सुपुर्द-ए-खाक, ग्रामीणों परिजनों की मांग

वह अपनी बेटी को लेकर वापस गांव मोटूका छपरा जा रहा था। इस दौरान टपूकड़ा के मीठियावास मोड़ पर पीछे से एक तेज रफ़्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। जिससे दोनों की मौके पर मौत हो गई।

सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची

हादसे के बाद ट्रक चालक गाड़ी को मौके पर छोड़ कर फरार हो गया। वही आसपास के लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। उसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया। उसके मृतक के परिजनों को सुचना दे दी गई। जिनके आने के बाद पोस्टमॉर्टम कराया गया। खालिद की पत्नी डीग गांव में ही उसके घर पर थी। खालिद मजदूरी का काम कर परिवार का पालन-पोषण करता था।

पोस्ट को शेयर करे
See also  आवासन मंडल की अरावली विहार योजना में भूखंडों की नीलामी, जिनकी कीमत आसमान पर पहुंच गई