Headlines

मीठियावास मोड़ पर ट्रक ने बाइक पर सवार पिता और ढाई साल की बच्ची को कुचला और दोनों की मौत हो गई

भिवाड़ी टपूकड़ा न्यूज़

भिवाड़ी के टपूकड़ा में एक तेज रफ़्तार ट्रक ने बाइक पर सवार युवक और उसकी ढाई साल की मासूम बच्ची को कुचल दिया। हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। जिसके बाद आसपास के लोगों ने घटना की जानकारी टपूकड़ा पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए टपूकड़ा सरकारी अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया है। घटना मीठियावास मोड़ पर हुई थी।

WhatsApp Channel - सुख, शांति और धन की प्राप्ति के लिए घरेलू उपाय Follow Now

मृतक की पहचान

टपूकड़ा थाने के हेड कांस्टेबल राजकुमार ने डीग पहाड़ी के मोटूका छपरा गांव का निवासी खालिद पुत्र हुकुम उद्दीन अपनी ढाई साल की बेटी सिगरा को उसके ननिहाल गांधोला लेने के लिए गया हुआ था।

ये भी पढ़े: मिर्चोनी गांव में हुई फायरिंग का मामला, अरशद के शव को किया सुपुर्द-ए-खाक, ग्रामीणों परिजनों की मांग

WhatsApp Channel - सुख, शांति और धन की प्राप्ति के लिए घरेलू उपाय Follow Now

वह अपनी बेटी को लेकर वापस गांव मोटूका छपरा जा रहा था। इस दौरान टपूकड़ा के मीठियावास मोड़ पर पीछे से एक तेज रफ़्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। जिससे दोनों की मौके पर मौत हो गई।

सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची

हादसे के बाद ट्रक चालक गाड़ी को मौके पर छोड़ कर फरार हो गया। वही आसपास के लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। उसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया। उसके मृतक के परिजनों को सुचना दे दी गई। जिनके आने के बाद पोस्टमॉर्टम कराया गया। खालिद की पत्नी डीग गांव में ही उसके घर पर थी। खालिद मजदूरी का काम कर परिवार का पालन-पोषण करता था।

पोस्ट को शेयर करे
See also  भिवाड़ी के सरकारी दफ्तर चल रहे उधारी की बिजली से, लाखो का बिल बकाया
WhatsApp Channel - सुख, शांति और धन की प्राप्ति के लिए घरेलू उपाय Follow Now