भिवाड़ी के यूआईटी थाना क्षेत्र में विवाहित की संदिग्ध मौत, परिजनों ने शव के लिए किया हंगामा

भिवाड़ी शहर के यूआईटी थाना क्षेत्र में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सूचना मिलने पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। जब मृतक के परिजन जिला अस्पताल पहुंचे, तो उन्होंने शव को देखने की मांग को लेकर हंगामा कर दिया।

थाना अधिकारी प्रभारी सत्यनारायण ने बताया

उन्होंने बताया कि सविता पत्नी धारा सिंह निवासी हरचंदपुर की संदिग्ध मौत हुई थी। परिजन शव देखने के लिए अड़े रहे, लेकिन पुलिस ने समझाइश कर किसी तरह मामला शांत कराया। शव को मेडिकल बोर्ड से पोस्टमॉर्टम कराने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया।

ये भी पढ़े: भिवाड़ी के यूआईटी सेक्टर 9 में एक महिला के पति ने मारपीट की और महिला ने परेशान होकर जहर पी लिया

शिकायत दर्ज नहीं हुई

बताया जा रहा है कि मृतक की शादी को करीब 25 साल हो चुके थे। मृतक के परिजनों की और से कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है।

पोस्ट को शेयर करे
See also  भिवाड़ी में खाने का रेस्टोरेंट और फ़ास्ट फ़ूड के स्टॉल, जाने पूरी जानकारी