इनर व्हील ऑफ़ भिवाड़ी की तरह से इंस्टालेशन सेरेमनी कार्यक्रम, माधुरी गुप्ता नई प्रेसिडेंट

भिवाड़ी इनर क्लब न्यूज़

इनर व्हील ऑफ़ भिवाड़ी की तरफ से शहर के नीलम चौक पर स्थित एक निजी होटल में इंस्टालेशन सेरेमनी का आयोजना किया गया। इसमें अध्यक्ष बनाई गई माधुरी गुप्ता ने अपनी टीम के साथ शपथ ली। इस दौरान इंस्टॉलेशन ऑफिसर डीजीन बृजमोहन गुप्ता ने टीम को शपथ दिलवाई।

कार्यक्रम में कौन-कौन शामिल थे

कार्यक्रम के दौरान क्लब की नई प्रेसिडेंट माधुरी गुप्ता, सेक्रेटरी ज्योति नाकरा और ट्रेजरार कामना शर्मा ने अपनी पूरी टीम के साथ शपथ ली। इसके साथ ही पूर्व प्रेसिडेंट निधि गोयल, सेक्रेटरी माधुरी गुप्ता और ट्रेजरार बरखा झालानी ने नई कार्यकारिणी को शुभकामनाएं दी

ये भी पढ़े: मैक्स सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल द्वारका में स्थित हरिराम अस्पताल के साथ न्यूरोलॉजी ओपीडी सेवाओं की शुरुआत

और भविष्य में नई प्रेसिडेंट के साथ मिलकर काम करने की बात कही। इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भिवाड़ी डीएसपी मुकेश चौधरी और विशिष्ट अतिथि साइबर क्राइम के डीएसपी मुनेश कुमार मीणा रहे।

नई प्रेसिडेंट माधुरी गुप्ता ने बताया

उन्होंने बताया कि भविष्य में भिवाड़ी शहर में बढ़ते प्रदूषण को कम करने के लिए वह पूरा प्रयास करेंगी। माधुरी को प्रेसिडेंट के रूप में जिम्मेदारी मिल गई थी, लेकिन समय अभाव के कारण इंस्टॉलेशन कार्यक्रम नहीं ही पाया था। जिम्मेदारी मिलाने के साथ ही उन्होंने शहर में प्रदूषण को कम करने के लिए अनेक जगहों पर पौधारोपण सहित कई काम किए है। साथ ही पौधों को संरक्षित करने के लिए जिम्मेदारी भी दी गई है।

भविष्य में उनका लक्ष्य रहेगा की घरो से निकलने वाला बेस्ट पानी सड़को पर नहीं आना चाहिए और उसका डिस्पोजल अपने घर पर ही होना चाहिए। प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मिलकर भी प्रदूषण को कम करने के लिए कई ठोस कदम उठाने की योजना बनाई जा रही है। वर्तमान में महिलाएं पुरुषो के साथ कंधे से कंधा मिलाकर देश, राज्य और अपने क्षेत्र की प्रगति में अहम भूमिका निभा रही है। अनेक सामाजिक सरोकार के काम क्लब पहले भी करता रहा है और भविष्य में करता रहेगा।

पोस्ट को शेयर करे
See also  भिवाड़ी में साक्षरता दिवस का आयोजन, एनजीओ के संस्थापक को अवार्ड से सम्मानित किया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *