Headlines

जयपुर आईजी ने चलाया एरिया डोमिनेशन अभियान, सात थानों की पुलिस ने 55 आरोपियों को पकड़ा

भिवाड़ी सात थानों की पुलिस ने 55 आरोपियों को पकड़ा न्यूज़

जयपुर आईजी द्वारा चलाए जा रहे एरिया डोमिनेशन अभियान के तहत भिवाड़ी एसपी ज्येष्ठा मैत्रेयी के निर्देशन में बड़ी कार्रवाई की गई। भिवाड़ी थाना पुलिस ने 11 यूआईटी फेज थर्ड थाना पुलिस ने 6, चौपानकी थाना पुलिस ने 7, खुशखेड़ा थाना पुलिस ने 6, टपूकड़ा थाना पुलिस ने 6, शेखपुर अहीर थाना पुलिस ने 6 और तिजारा थाना पुलिस ने कुल 13 अपराधियों को गिफ्तार किया। पुरे जिले में कुल 55 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया।

भिवाड़ी एसपी ज्येष्ठा मैत्रेयी ने बताया

उन्होंने बताया कि जयपुर रेंज आईजी के अभियान के तहत भिवाड़ी जिले के सातों थानों में एक साथ व्यापक स्तर पर यह कार्रवाई की गई। जिले के सभी थानों में स्थाई वारंटी, वांछित अपराधी, संगीन अपराधों में शामिल बदमाशों के साथ-साथ टॉप टेन सूची में शामिल

ये भी पढ़े: भिवाड़ी एसपी की जासूसी के बाद साइबर सेल कठघरे में, आईजी ने कहा-एक दिन के भीतर नतीजे पर पहुंचना ठीक नहीं

इनामी बदमाश और पॉक्सो सहित पेंडिंग मामलों में फरार अपराधियों को पकड़ा गया। भिवाड़ी पुलिस में यह कार्रवाई एक साथ सभी थानों में की, जिससे अपराधियों को बेचने का मौका न मिल सके।

पोस्ट को शेयर करे
See also  भिवाड़ी में नाबालिक ड्राइवरों की भरमार, दुर्घटनाओं की आशंका हुई ज्यादा