Headlines

भिवाड़ी के यूआईटी सेक्टर-3 में दिनदहाड़े चोरी, लाखों के जेवरात और दो लाख रूपये चोरी

भिवाड़ी यूआईटी न्यूज़

भिवाड़ी के यूआईटी सेक्टर-3 में चोरों ने दिनदहाड़े एक घर को निशाना बनाते हुए लाखों की चोरी की वारदात को अंजाम दिया। यह घटना जब की है, जब महिला दूध लेने गई थी और घर में कोई नहीं था।

अशोक के मकान में चोरी

यह चोरी अशोक कुमार के मकान में हुई। इस चोरी में बदमाश ने करीब दो लाख रुपए नगद के साथ करीब 10 तोला सोने के जेवरात और 500 ग्राम चाँदी के गहने लेकर फरार हो गए। यह चोरी का जब पता चला, जब उनका बेटा गगन लोधी ट्यूशन से लौटा और उसने घर का टूटा हुआ ताला देखा।

क्या-क्या जेवरात चोरी हुए

चोरी किए गए जेवरात में 2.5 तोले का सोने का पेंडेंट, एक तोले का सोने का हार, 3.5 तोले का सोने की चेन, 9 सोने की अंगूठियां, चार जोड़ी सोने के कान के झुमके और 0.5 तोले की सोने एक चेन शामिल है। पीड़ित परिवार ने आसपास पूछताछ की, लेकिन चोरों का कोई सुराग नहीं मिल पाया।

ये भी पढ़े: भिवाड़ी के बाईपास सोसाइटी के फ्लैट में सोने-चाँदी के जेवरात समेत 60 हजार रुपए की चोरी, पहले भी हुई चोरी

चोरी के मामले को लेकर पीड़ित परिवार ने थाने में शिकायत दर्ज कर दी। पुलिस मामले की जाँच कर रही है और आसपास के लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली जा रही है।

आरोपी की सीसीटीवी कैमरे में फुटेज

यह चोरी आधे घंटे के अंदर की गई। यह चोरी किसी की सोची-समझी योजना की और इशारा करती है। दो बदमाश घर के बाहर कुछ ही दूरी पर लगे सीसीटीवी कैमरे में दिखाई दे रहे है, लेकिन कैमरे घर से दूर ज्यादा होने के कारण बदमाश के चेहरे दिखाई नहीं दे रहे है। जिससे बदमाशों की पहचान की जा सके।

पोस्ट को शेयर करे
See also  भिवाड़ी के व्यापारी के पीछे पड़ा गुर्जर गुंडा, व्यापार बंद करने की धमकी, डेढ़ साल से पुलिस ने नहीं लिया कोई एक्शन