Headlines

बारिश से भिवाड़ी के पुरे क्षेत्र का जनजीवन अस्त व्यस्त, तिजारा में दीवार गिरने से महिला घायल

भिवाड़ी तिजारा न्यूज़

भिवाड़ी सहित आसपास के क्षेत्र में हो रही कभी हल्की तो कभी तेज बारिश से पूरा जनजीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है। भिवाड़ी शहर तो पूरा पानी-पानी हो चुका है। सबसे बुरे हालात भिवाड़ी बाइपास के है। यहां करीब 5 से 6 फीट पानी भर चुका है। सभी मकान और दुकानें घर पानी में डूब चुके है। आशियाना बगीचा सोसाइटी पूरी तरह से पानी-पानी हो चुकी है। जलभराव और लगातार हो रही बारिश के कारण बाइपास की पूरी मार्केट बंद है। सड़के सुनी हो चुकी है। लोग बाहर नहीं निकल पा रहे है। बच्चे व बूढ़े बड़े सभी घरो में कैद चुके है। भिवाड़ी बाइपास पर वाहनों का निकलना पूरी तरह से बंद हो चुका है। कुछ लोग ही करीब चार से पांच फीट पानी में जाते हुए नजर आ रहे है।

WhatsApp Channel - सुख, शांति और धन की प्राप्ति के लिए घरेलू उपाय Follow Now

सोसाइटी व व्यापारियों ने किया धरना प्रदर्शन

जलभराव की समस्या को लेकर आशियाना बगीचा व व्यापारियों ने मिलकर पहले भी धरना प्रदर्शन कर बाइपास को जाम किया था। वह जगह भी तीन फीट पानी में डूबी हुई थी। प्रशासन ने पानी निकालने का आश्वासन दिया था, लेकिन लगातार हो रही बारिश ने प्रशासन के पानी निकालने के गणित को भी बिगाड़ दिया। भिवाड़ी बाइपास सहित भगत सिंह कॉलोनी पार्श्वनाथ मॉल, रिलैक्सो चौक अजंता चौक सहित भिवाड़ी मोड़ पूरा क्षेत्र पानी-पानी हो चुका है। यहां गालियां सड़क कुछ भी नजर नहीं आ रही है।

तिजारा ने मकान की दीवार गिरने से एक महिला घायल

तिजारा के अहिंसा सर्किल के पास एक मकान की रसोई की दीवार भरभरा कर गिर गई। जिससे रसोई में काम कर रही एक विवाहिता गंभीर रूप से घायल हो गई।

WhatsApp Channel - सुख, शांति और धन की प्राप्ति के लिए घरेलू उपाय Follow Now
See also  पाकिस्तान से लौटी भिवाड़ी की अंजू शिफ्ट हुई दिल्ली, बच्चो और पति की ताज़ा अपडेट

ये भी पढ़े: भिवाड़ी से केमिकल युक्त पानी छोड़ा, महेश्वरी के घरों व दुकानों में घुसा पानी, सरकार व प्रशासन चुप

घायल विवाहिता को तिजारा में प्राथमिक उपचार के बाद उसे अलवल रैफर कर दिया गया। घटना के बाद तिजारा डीएसपी शिवराज सिंह मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली।

तिजारा डीएसपी शिवराज सिंह ने बताया

उन्होंने बताया कि तिजारा के वार्ड 24 में साधुराम शेखावत की पुत्री वधु नेहा पत्नी प्रदीप रसोई में काम कर रही थी। तभी मकान की रसोई की दीवार गिर जाने से ये हादसा हो गया। मकान के आसपास भारी बारिश से पानी का जमाव हो गया था जिससे दीवारों के अंदर पानी चला गया था। दीवार के पास कोई सपोर्ट ना होने के कारण दीवार गिर गई।

दीवार के नीचे दब जाने के कारण नेहा के सिर सहित कमर में कई जगह चोटे आई है और उसका एक हाथ फैकचर हो गया है जिससे वह घायल हो गई। जिस समय यह हादसा हुस उस समय परिवार के लोग दूसरे कमरे में बैठे थे। तिजारा थाना पुलिस ने इस बरसात के समय लोगो को सतर्क रहने की अपील की है।

पोस्ट को शेयर करे
WhatsApp Channel - सुख, शांति और धन की प्राप्ति के लिए घरेलू उपाय Follow Now