रोटरी क्लब भिवाड़ी द्वारा डिस्ट्रिक प्रोजेक्ट के तहत शहर के एक निजी स्कूल में साक्षरता दिवस एंव नेशन बिल्डर अवार्ड सेरेमेनी का आयोजन किया गया। जिसमे भिवाड़ी टपूकड़ा के आसपास के करीब 20 से ज्यादा सरकारी स्कूल से चयनित 60 शिक्षकों का सम्मान किया गया।
आप्तिव इंडिया और हेनन इंडिया कंपनी को सम्मानित किया
जो स्कूल के बच्चो के लिए संचालन करते है। ऐसे अनेक एनजीओ और आरएचआई मेगनेशिया, आप्टिव इंडिया सहित हेनन इंडिया कंपनी जो हमेशा रोटरी के साथ शिक्षा के क्षेत्र में हमेशा सहयोग करते है। ऐसे संस्थाओ के 70 लोगो को नेशन बिल्डर अवार्ड से सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम की शुरुआत द्वीप प्रज्ज्वलित कर और गणेश वंदना से की गई। मंच संचालन वीना यादव द्वारा किया गया।
ये भी पढ़े: भिवाड़ के कनिष्क ने साउथ इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप में लिया भाग और जीता मेडल
इस दौरान कार्यक्रम के विशिष्ट अथिति के रूप में ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राजेश यादव रहे। कार्यक्रम में रोटेरियन आरसी जैन ने रोटरी के बारे में एंव साक्षरता दिवस के बारे में विस्तार से जानकारी दी। डॉ प्रभात कौशिक और रोटेरियन राम प्रकाश गर्ग एंव राजेश यादव ने शिक्षा के महत्व और इसके प्रति जागरूकता पर अपने विचार रखे।
साक्षरता दिवस कार्यक्रम में कौन-कौन शामिल थे
इस दौरान रोटरी क्लब भिवाड़ी के अध्यक्ष नीरज झालानी, सचिन हेमंत शर्मा, पंकज गर्ग, हरीश पालीवाल, विमल पंडित, जगदीश महरियाँ, संजय खन्ना, सुरेश गोदारा, प्रशांत खंडेलवाल, पुनीत गुप्ता, राहुल जैन, बरखा झालानी, आरके भारद्वाज, एलऐन शर्मा, सुरेश अग्रवाल, संजय गुलाटी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।