Headlines

मंत्री संजय सिंह बोले भिवाड़ी में हर जगह लगेंगे कैमरे, कमलेश ज्वेलर्स वाली घटना पर CM खुद ले रहे फ़ॉलोअप

भिवाड़ी में सीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे, मंत्री संजय शर्मा बोले

भिवाड़ी में ज्वेलरी शोरूम में डकैती घटना के बाद प्रवेश की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे। व्यपारियो में भारी नाराजगी देखी गई थी। ज्वेलरी शोरूम में हुई लूटपाट की घटना के बाद व्यपारियों ने बाजार बंद कर विरोध जताया था। इस पर सरकार ने जल्दी फैसला लेते हुए वन मंत्री संजय शर्मा को बातचीत करने के लिए भेजा। मंत्री संजय शर्मा ने ज्वेलरी शोरूम के मालिक जय सिंह सोनी के घर पहुंचकर शोक संवेदना प्रकट की और धरने पर बैठे व्यपारियो से मुलाकात कर उनकी सारी मांगो को मानते हुए धरना समाप्त कराया।

WhatsApp Channel - सुख, शांति और धन की प्राप्ति के लिए घरेलू उपाय Follow Now

सुरक्षा गार्ड को मुआवजा दिया जाएगा

सुरक्षा गार्ड के मुआवजे की बात करते हुए मंत्री ने कहा कि गंभीर रूप से घायल सुरक्षा गार्ड, जिसका इलाज दिल्ली के एम्स में चल रहा। उसको सरकार की और से मुआवजा दिया जाएगा। उन्होंने कलेक्टर को निर्देश दिया कि सुरक्षा गार्ड को अधिक मुआवजा दिलाने का प्रयास किया जाएगा।

ये भी पढ़े: भिवाड़ी सेंट्रल मार्किट के व्यापरियों ने किया विरोध, बालक नाथ के आने पर भी नहीं हटे

WhatsApp Channel - सुख, शांति और धन की प्राप्ति के लिए घरेलू उपाय Follow Now

भिवाड़ी में सीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे

मंत्री ने बताया कि अधिकारियों को निर्देश दिए गए, जो प्रस्ताव तैयार कर सरकार को भेजेंगे। इसके अलवा, पुरे भिवाड़ी में विधायक कोटे से सीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे, ताकि निगरानी व्यवस्था को और सुदृढ़ किया जा सके। मंत्री ने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री खुद इस मामले की निगरानी कर रहे और लगातार फीडबैक ले रहे।

पोस्ट को शेयर करे
See also  भिवाड़ी में कमलेश ज्वैलर्स की दुकान पर फिर से वारदात, बदमाश चोरी करने आए थे, लेकिन नहीं कर पाए चोरी
WhatsApp Channel - सुख, शांति और धन की प्राप्ति के लिए घरेलू उपाय Follow Now