भिवाड़ी में नंगलिया गांव व बस स्टैंड के कॉर्मशियल मार्केट में पिछले कुछ समय गंदा पानी भरने से स्थानीय ग्रामीण और दुकानदार परेशान है। दुकानदारों का कहना है कि काफी बार गंदे पानी की शिकायत बीड़ा व नगर परिषद के अधिकारियों को दी गई, लेकिन समस्या का कोई हल नहीं निकला। पिछले करीब 10 दिनों से नाले के गंदे पानी भरने की समस्या बनी हुई है।
स्थानीय लोगों ने कहा
उन्होंने कहा कि अलवर बाइपास के पानी को रोकने के लिए जगह-जगह पानी को रोका गया है। नंगलिया गांव में बीड़ा की जमीन पर नाले के पानी को भेजा जा रहा था, लेकिन अब वह पूरी तरह से भर चुका है। जिससे नंगलिया व बस स्टैंड मार्केट में पानी भर गया है।
स्थानीय ग्रामीण बुध सिंह ने बताया
उन्होंने बताया कि नंगलिया गांव स्थित खाली जगह पर जब से प्रशासन द्वारा बाइपास के पानी को डायवर्ट कर तालाब बना दिया। जिससे गांव के मुख्य रास्ते पर नालों का गंदा पानी भर गया है।
ये भी पढ़े: भिवाड़ी में दो जगह कचरा ट्रांसफर स्टेशन बनाने के लिए कंपनियों ने नाप से माँगा साइट प्लान
स्थानीय दुकानदार विनेश कुमार ने बताया कि बस स्टैंड परिसर मार्केट में गंदे पानी के कारण 25 दुकानों का व्यापार ठप हो गया है। जिससे दुकानदारों की रोजी-रोटी पर संकट आ गया है।
नंगलिया के निवासी महेंद्र ने बताया
स्थानीय दुकानदारों की ओर से पूर्व में बीड़ा सीईओ को भी सभी व्यापारियों ने ज्ञापन देकर पानी निकासी की मांग की थी, लेकिन हर चार या पांच दिन में पानी भर जाता है। निवासी लोगों ने बताया कि काफी जिला प्रशासन के अधिकारियों को नंगलिया गांव में जलभराव की समस्याओं से अवगत कराया गया था, लेकिन अभी प्रशासन की लापरवाही के कारण बस स्टैंड के मार्केट व बस स्टैंड के पीछे की ओर पानी भरा हुआ है।