Headlines

विप्र सेना की नई जिला कार्यकारिणी ने ली शपथ, हरियाणा में भी विप्र पंचायत आयोजित

भिवाड़ी तिजारा न्यूज़

विप्र सेना ने अपना जिला स्तरीय नव गठित कार्यकारिणी शपथ ग्रहण समारोह को आयोजित किया। जिसमे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तिजारा प्रेम पीठ के महंत ललित मोहन आचार्य ओझा रहे। वही विशिष्ट अतिथि के रूप में विप्र सेना महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष पूनम आचार्य और किशनगढ़ बास नगर पालिका के पूर्व प्रधान विनय व्यास रहे। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता विप्र सेना खैरथल तिजारा जिला अध्यक्ष अशोक कौशिक ने की।

शपथ ग्रहण समारोह में किस-किस ने शपथ ली

इस दौरान महिला प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष के रूप में डॉ नवनीता शर्मा, महासचिव अभिरुचि अवस्थी और ट्रेजरार शुचि अवस्थी ने शपथ ग्रहण की तो वही भिवाड़ी जिला अध्यक्ष के रूप में अशोक कौशिक, महासचिव धर्मेंद्र गौतम, ट्रेजरार महिपाल शर्मा ने अपनी पूरी कार्यकारिणी के साथ शपथ ली। इसी तरह टपूकड़ा भिवाड़ी मंडल अध्यक्ष के रूप में सुभाष व्यास जनरल सेक्रेटरी के लिए कौशल मिश्रा और ट्रेजरार के लिए ललित शर्मा ने शपथ ग्रहण की। इसी तरह भिवाड़ी टपूकड़ा मंडल के लिए महिला अध्यक्ष अल्का मिश्रा, सचिव रीना पांडे और ट्रेजरार के लिए मधु गौतम ने शपथ ग्रहण की। इससे पहले कार्यक्रम में आए अतिथियों के द्वारा भगवान परशुराम के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित क्र कार्यक्रम की शुरुआत की गई। समाज की बेटियों के द्वारा गणेश वंदना की गई। शपथ ग्रहण समारोह में आए हुए सभी अतिथियों का फूल माला और मोमेंटो देकर सम्मान किया गया।

लगातार आगे बढ़ रहे विप्र सेना

इस दौरान विप्र सेना के जिला अध्यक्ष अशोक कौशिक ने कहा कि विप्र सेना अपने प्रदेश और राष्ट्रीय नेतृत्व के अनुसार लगातार आगे बढ़ रहे है।

See also  पीएम विश्वकर्मा योजना (2024): जाने क्या है ये योजना, छोटे कारीगरों को होगा लाभ, भिवाड़ी से हुए 234 आवेदन

ये भी पढ़े: भिवाड़ी में साक्षरता दिवस का आयोजन, एनजीओ के संस्थापक को अवार्ड से सम्मानित किया गया

विप्र सेना संगठन खैरथल तिजारा जिले में समाज के लिए अनेक क्षेत्रों में काम करने की योजना बना रहे है। इस कार्यकारिणी के विस्तार के बाद समाज हिट में अनेक कार्यक्रम किये जाएंगे।

जिला अध्यक्ष ने कहा

उन्होंने कहा कि विप्र सेना के द्वारा करीब एक साल पहले जयपुर में ब्राह्मण सम्मेलन आयोजित किया गया था। जिसमे लाखों की संख्या में विप्र समाज के लोग पहुंचे थे और उसी का परिणाम है कि 35 साल के बाद राजस्थान को एक विप्र समाज का मुख्यमंत्री मिला है। हरियाणा में भी इसी तरह की एक विप्र पंचायत आयोजित किया जा रही है। जिसमे हरियाणा सहित राजस्थान से भी बड़ी संख्या में विप्र समाज के लोग पहुंचेंगे। कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में भिवाड़ी सहित आसपास के विप्र समाज के लोग महिला और पुरुष मौजूद रहे।

पोस्ट को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *