भिवाड़ी के खुशखेड़ा में एक किराने की दुकान से चोरी का मामला सामने आया है। जहां बदमाश नगदी सहित लाखों का सामान चोरी कर ले गए। टपूकड़ा के कर्मसीवास गांव निवासी संदीप अहीर की दुकान को तीन बदमाशों ने निशाना बनाया।
बदमाश दुकान से क्या-क्या चोरी कर ले गए
दुकान के पड़ोसी अनूप तिवारी की सूचना पर जब संदीप मौके पर पहुंचे, तो एक बदमाश बाहर खड़ा था और अंदर थे। दुकानदार ने एक बदमाश को पकड़ लिया था, जिसने अपना नाम संतोष और साथी का नाम शौकीन बताया। जब वह लोगों को बुला रहे थे, तब बदमाश हाथ छोड़ाकर फरार हो गए।
ये भी पढ़े: भिवाड़ी में संचालित विद्या मेटर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में कॉपर की चोरी, यूआईटी थाने में मामला दर्ज
चोरो ने दुकान से एक एलईडी टीवी, स्पीकर सेट, डबल बैटरी इन्वर्टर, पांच भरे हुए गैंस सिलेंडर और लगभग 15-20 हजार रूपये के नगदी के साथ दो एंड्राइड मोबाइल फ़ोन चोरी कर लिया।
पीड़ित ने बताया
उन्होंने कहा कि उनकी दुकान का ताला तोड़कर चोरी की जा चुकी है। खुशखेड़ा थाने में संतोष के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है। दुकानदार और स्थानीय लोगों ने भी बदमाशों की तलाश की, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं मिला।