भिवाड़ी के राजीव गाँधी एंक्लेव सोसाइटी में पानी की समस्या, लोग एक-एक बूंद के लिए तरस रहे है

राजीव गाँधी एंक्लेव सोसाइटी

भिवाड़ी शहर में पानी का संकट गहराता जा रहा है। राजीव गाँधी एंक्लेव सोसाइटी के निवासी पिछले तीन महीनों से पीने के पानी के लिए संघर्ष कर रहे है। इनकी स्थिति यह है कि 250 रुपए के टैंकर के लिए लोगों को मजबूरी में 500 रुपए तक चुकाने पड़ रहे है।

सोसाइटी में पानी को लेकर बुरा हाल

यूआईटी सेक्टर तीन में पीएचईडी द्वारा लगाई गई बोरिंग से पर्याप्त पानी नहीं मिल रहा। कुछ घरों में पानी पहुंच रहा है, लेकिन अधिकांश प्लॉट्स में जल की आपूर्ति नहीं हो रही है। टैंकर आते ही लोग बाल्टी और टंकियां लेकर दौड़ पड़ते है। टैंकर आने पर एक-एक बाल्टी पानी के लिए लोगों में धक्का-मुक्की होती है।

सोसाइटी के निवासी सचिन श्रीवास्तव ने बताया

उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों ने पीएचईडी कार्यालय में धरना-प्रदर्शन किया था। बीड़ा कार्यालय में भी ज्ञापन सौंपा गया था। अधिकारियों ने तीन में समाधान का आश्वासन दिया था, लेकिन कुछ दिन बाद भी स्थिति वैसी ही है। लोग अब मटका फोड़ प्रदर्शन की चेतावनी दे रहे है। साथ ही कलेक्टर से मिलने की योजना बना रहे है।

सोसाइटी में पानी के साथ और भी समस्या

स्थानीय निवासी सरिता देवी ने बताया कि पानी की समस्या के साथ-साथ सोसाइटी में गंदगी भी फैली हुई है। समस्या यह है कि जहां सीवरेज लाइनों का पानी सड़कों पर बह रहा है, वहीं दूसरी तरफ लोगों को पीने का पानी नहीं मिल रहा है। पीएचईडी विभाग की ओर से ईद गंभीर समस्या पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है।

See also  भिवाड़ी पुलिस 80 लाख रुपए के तांबा चोरी के आरोपियों को गिरफ्तार किया, 6 टन तांबा और स्विफ्ट कार बरामद

ये भी पढ़े: भिवाड़ी में दो जगह कचरा ट्रांसफर स्टेशन बनाने के लिए कंपनियों ने नाप से माँगा साइट प्लान

कूड़े वाले कूड़ा निकालकर सोसाइटी में ही जमा कर जाते है, उसको भी कोई नहीं लेकर जाता है। सोसाइटी के सभी सीवरेज ओवरफ्लो हो रहे है। जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे है और पानी की बहुत भारी समस्या है।

सोसाइटी लोगों का बुरा हाल

सोसाइटी के लोग बूंद-बूंद पानी को तरस रहे है। जलदाय विभाग इस समस्या की ओर ध्यान नहीं दे रहे है। ड्यूटी करने वाले लोग भी ड्यूटी से छुट्टी लेकर पानी भरने के लिए रात-रात भर जाग रहे है। मामले में पीएचईडी XEN धर्मेंद्र यादव ने कई बार फोन पर बात करने का प्रयास किया, लेकिन फोन रिसीव नहीं किया।

पोस्ट को शेयर करे