Headlines

भिवाड़ी में बढ़ा ज्यादा प्रदूषण, जिसके कारण लोगों को परेशानी हो रही है, ग्रामीण क्षेत्र भी शामिल

भिवाड़ी AQI न्यूज़

भिवाड़ी और आसपास के क्षेत्र में प्रदूषण का स्तर बेहद खतरनाक स्थिति तक पहुंच चुका है। भिवाड़ी में अचानक से पुरे शहर पर प्रदूषण के बादलों की घनी चादर छा गई। जिससे दिन में ही अँधेरा महसूस होने लगा।

भिवाड़ी में प्रदूषण का बुरा प्रभाव

प्रदूषण इतना हो गया कि हाईराइज इमारतें इसकी आगोश में समा गई और सड़को पर चल रहे वाहनों को हेडलाइट जलाकर चलना पड़ा। इस प्रदूषण के कारण लोगों के आँखों में जलन होने लगी और साँस लेने में कठिनाई होने लगी, जिसके कारण लोग घरों में कैद हो गए। शहर में बढ़ते प्रदूषण का प्रभाव खासतौर पर दमा के मरीजों पर पड़ रहा है।

ये भी पढ़े: भिवाड़ी में दीपावली के बाद देखने को मिला वायु प्रदूषण, अलवर बाइपास पर छाया स्मॉग, AQI स्तर खतरनाक

बच्चे और युवा भी फेफड़ों के संक्रमण और खांसी जैसी बीमारियों से पीड़ित हो रहे है। खांसी और जुखाम के लक्षण एक बार होने के बाद 15-20 दिन तक ठीक नहीं हो रहा है।

AQI का स्तर

भिवाड़ी में AQI का स्तर 329 दर्ज किया गया। इस महीने में यह स्तर औसतन 250 से 350 के बीच रहा है। यह स्थिति कुछ महीने में ऐसी ही बनी रही। जिससे प्रदूषण का यह संकट लंबी अवधि तक जारी रहने का संकेत देता है।

पोस्ट को शेयर करे
See also  भिवाड़ के कनिष्क ने साउथ इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप में लिया भाग और जीता मेडल