Headlines

प्रदीप दायमा को फिर से चुना गया खुशखेड़ा – करोली इंडस्ट्रियल एसोसिएशन का चेयरमैन

pradeep dayma khushkhera ind. area association chairman

खुशखेड़ा करौली इंडस्ट्रियल एसोसिएशन की वार्षिक बैठक का आयोजन एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप दायमा की अध्यक्षता में किया गया। इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में महाप्रबंधक सरजीत खोरीया और विशिष्ट अतिथि के रूप में उद्योगपति मौजूद थे। मुख्य अतिथि सरजीत खोरीया ने संगठन की सराहना करते हुए कहा कि एसोसिएशन ने कम समय में अपनी पहचान बनाई। उन्होंने संगठन के युवा नेतृत्व की तारीफ की और कहा कि उनका विभाग भविष्य में एसोसिएशन के सहयोग के लिए तत्पर रहेगा। एसोसिएशन के दो वर्ष पुरे होने पर अध्यक्ष प्रदीप दायमा एसोसिएशन की वार्षिक बैठक का आयोजन किया और दो वर्षो में किए गए कार्यो का ब्यौरा प्रस्तुत किया।

एसोसिएशन में दो साल में क्या-क्या काम कराया

एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप दायमा ने बताया कि दो वर्षो में उन्हें कई चुनौतियो का सामना करना पड़ा। लेकिन उन्होंने अपने साथी उद्योगपतियों के सहयोग से उन सभी चुनौतियो को पर कर लिया। उन्होंने खुशखेड़ा औधोगिक क्षेत्र में बिजली की सबसे बड़ी समस्या थी, जिसे काफी हद तक हल कर दिया गया।

यह भी पढ़े: खुशखेड़ा औधोगिक क्षेत्र में शनि मंदिर के पास फैक्ट्रियों के जमा गंदे पानी का मामला हाई कोर्ट पंहुचा

इसके अलावा क्षेत्र में ड्रेनेज सिस्टम भी खराब है, जिससे भिवाड़ी की अधिकांश उद्योग इकाइयों का गंदा पानी खुशखेड़ा औधोगिक क्षेत्र में आकर भरता है। इस समस्या को भी सरकार से बात की जा रही है। साथ ही, रोड कनेक्टिविटी और खुशखेड़ा में कंटेनर डिपो खोलने की बात भी सरकार से की जा रही है। बैठक की दौरान आगामी का गठन किया गया, जिसमे प्रदीप दायमा को दोबारा अध्यक्ष मनोनीत किया गया।

READ  भिवाड़ी औद्योगिक क्षेत्र में 852 करोड़ के भूखंड़ों पर लगे नए उद्योग

उपाध्यक्ष, महासचिव पदों के लिए चुने गए

उपाध्यक्ष पद पर उम्मेद सिंह, युध्दवीर सिंह, विक्रम भड़ाना, नरेंद्र शेखावत और शंकर अग्रवाल को नियुक्त किया गया। महासचिव पद पर मयंक अग्रवाल, सचिव पद पर एल. अन्नु यादव, मनीष बागड़ी, अशोक यादव, मनीष मिश्रा और देवेंद्र, सह सचिव पद पर मनोज शर्मा, दीपक संघी, अध्दुत चौधरी को और कोषाध्यक्ष पद पर संदीप यादव को नियुक्त किया गया। मिडिया प्रभारी के रूप में तरुण मंगला को चुना गया।

पोस्ट को शेयर करे