Headlines

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की पूरी जानकारी, खैरथल-तिजारा के किसानो को लाभ

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना भिवाड़ी

किसानों की फसल बीमा संबंधित समस्याओ के लिए केंद्र सरकार की और से कृषि को बचाने वाले पोर्टल 2024 सीजन में शुरू किया गया है। केंद्र सरकार द्वारा किसानो की रक्षा के लिए हेल्पलाइन नंबर 14447 जारी किए गए। इस पोर्टल के माध्यम से किसानो को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना व तमाम कृषि बीमा योजना की जानकारी मिलेगी। इस योजना के तहत फसल की हानि होने पर दो लाख तक का बीमा कवर किया जाता है। किसानो की सहायता और शिकायत दर्ज करवाने के लिए हेल्पलाइन नंबर भी लॉन्च किया है।

WhatsApp Channel - सुख, शांति और धन की प्राप्ति के लिए घरेलू उपाय Follow Now

किसानो को इन सब का लाभ उठाने के लिए रजिस्ट्रेशन करना जरुरी है और किसानो को पटवारी को अपनी जमीन के बारे में बताना होगा। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का फॉर्म भरने की अंतिम तारीख 31 जुलाई, 2024 है। अलवर जिले में से बने नए जिले खैरथल-तिजारा, बहरोड़-कोटपूतली व अलवर में 29 जुलाई 2024 तक 3.49 किसानों का बैंको में रजिस्ट्रेशन किया जा चुका है। जिसमे से सबसे ज्यादा फसल बीमा योजना का रजिस्ट्रेशन कठूमर और सबसे कम खैरथल में किया गया है।

किस-किस जिले में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना किया गया

जिला कितने बीमा योजना
अलवर 14241
बानसूर 45970
बहरोड़ 19120
हरसोली 3003
कठूमर 89183
खैरथल 1933
किशनगढ़बास 13568
कोटकासिम 5622
लक्ष्मणगढ़ 13238
मालाखेड़ा 12703
मुंडावर 18375
नारायणपुर 7182
नौगांव 10042
नीमराना 3599
प्रतापगढ 10220
रामगढ 35838
राजगढ़ 9982
रैणी 8314
टहला 8314
थानागाजी 3313
तिजारा 18521
टपूकड़ा 3207

PM Fasal Bima Yojana Overview 2024

योजना का नाम पीएम फसल बीमा योजना
संबंधित विभाग कृषि और किसान कल्याण विभाग
शुरू किया केंद्र सरकार द्वारा
लाभार्थी भारत देश की सभी किसान
मुख्य उद्देश्य किसानो को आर्थिक सहायता देना
अधिकतम राशि 2 लाख
हेल्पलाइन नंबर 1800180-1111 / 1800-110-001
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन/ऑफलाइन
अधिकारी वेबसाइट pmfby.gov.in

बीमा फसल योजना के लाभ

  • प्राकृतिक आपदाओं से फसल नुकसान होने पर पुरान बीमा राशि का लाभ
  • खेती को और भी लाभकारी बनना
  • बहुत काम प्रीमियम राशि
  • आसान ऑनलाइन करने की प्रकिया
  • किसानो को खेती के प्रति प्रोत्साहित कराना
  • 24 जानते हेल्पलाइन के लिए उपलब्ध होना
See also  भिवाड़ी ज्वेलर्स के लूट व हत्या में सर्राफा व्यापारियों ने कलेक्टर को सौंपा अपने मांग का ज्ञापन

इस योजना के तहत किन-किन फसलों को शामिल किया गया

  • धान, गेंहू, बाजरा आदि।
  • कपास, गन्ना, जुट आदि।
  • चना, मटर, अरहर, मशहूर, मूंग, सोयाबीन, उड़द, लोबिया आदि।
  • तिल, सरसों, एंडी, मूँगफली, बिनौला, सूरजमुखी, तोरिया, कुसुम, अलसी, नाइजर सिड़स आदि।
  • केला, अंगूर, आलू, प्याज़, अदरक, इलायची, हल्दी, सेब, आम, संतरा, अमरूद, लीची, पपीता, अनानास, चीकू, टमाटर, मटर, फूलगोभी आदि।

इस योजना के लिए जरुरी पात्रता

  • देश के सभी किसानो को अनुसूचित क्षेत्र में भूमि के मालिक, किरायेदार के रूप में अधिसूचित फसल का उत्पादन में शामिल है।
  • इस योजना का आवेदन करने के लिए वह भारत का नागरिक होना चाहिए।
  • किसान एक गरीब और मध्यमवर्गीय परिवार का होना चाहिए।
  • किसानो को इस योजना में आवेदन करने के लिए सभी डॉक्यूमेंट होने चाहिए।

आवश्यक डॉक्युमेंट्स

पीएम फसल बीमा योजना मे आवेदन कैसे करें?

  • सबसे पहले आपको पीएम फसल बीमा योजना की अधिकारी वेबसाइट https://pmfby.gov.in/ पर चले जाना है।
  • अब आपको वेबसाइट के होम पेज पर फोर्मर कॉर्नर पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपको गेस्ट फोर्मर के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने इस योजना आवेदन खुल जायेगा।
  • इसके बाद आवेदन पत्र में मांगी सारी जानकारी भर कैप्चा कॉर्ड भरना है।
  • सारी जानकारी भरने के बाद आपको क्रिएट यूजर के विकल्प पर क्लिक कर देना।
  • इसके बाद अपना मोबाइल नंबर डालकर इस पोर्टल पर लॉगिंग कर लेना।
  • इसके बाद इस योजना का फॉर्म आपके सामने खुल जायेगा।
  • आपको आवेदन ध्यानपूर्वक भरना है और सभी डॉक्यूमेंट को अपलोड कर लेना है।
  • अंत में आपको “सबमिट” बटन पर क्लिक कर देना है।
पोस्ट को शेयर करे
WhatsApp Channel - सुख, शांति और धन की प्राप्ति के लिए घरेलू उपाय Follow Now