संदीप दायमा भिवाड़ी राजस्थान के लोकल नेता है। 2018 में दायमा ने राजस्थान तिजारा से विधानसभा सीट से बीजेपी के लिए बीजेपी टिकट से चुनाव लड़ा था, लेकिन वह चुनाव हर गए। इस बार भी संदीप दायमा ने यहां टिकट का दावा ठोका था। दायमा इससे पहले भिवाड़ी नगर परिषद् के सभापति रह चुके है। संदीप गुर्जर समाज से आते है। उनकी गुर्जरो के बीच अच्छी पकड़ है और तिजारा विधानसभा क्षेत्र में अच्छी पकड़ है।
Sandeep Dayma Wiki
नाम | संदीप दायमा |
उम्र | 43 साल (2024) |
शैक्षिक योग्यता | 5वी |
प्रोफेशनल व्यवसाय | कृषि, किराए घर |
मतदाता के रूप में नाम दर्ज | तिजारा राजस्थान (राजस्थान) निर्वाचन क्षेत्र, भाग संख्या 31 में क्रम संख्या 618 पर |
संपत्ति | ₹ 24,724,972 (as per ITR) |
कुल आय | ₹ 1,204,209 (as per ITR) |
सोशल मीडिया हैंडल्स
सोशल मीडिया | फॉलोवर्स (2024) | अकाउंट हैंडल |
इंस्टाग्राम | 508 फॉलोवर्स | Click here |
फेसबुक | 666K फॉलोवर्स | Click here |
बीजेपी ने अपनी पार्टी से नेता संदीप दायमा को क्यों निकला
बीजेपी ने राजस्थान में अपने पार्टी के एक नेता को लेकर एक्शन लिया है, जिसकी चर्चा राजनितिक जगत में हो रही है। दरअसल बीजेपी ने अलवर में अपने नेता संदीप दायमा को अपनी पार्टी से निकल दिया। जिसकी वजय उनके बयान से जुडी है। तिजारा निर्वाचक क्षेत्र में आयोजित एक रैली के दौरान गरुद्वारा और मस्जिद की टिप्पणी करने के आरोप है। दायमा ने कहा कि गुरुद्वारा बढ़ रहे है उनको उखाड़ फेंको।
यह सुनकर तिजारा की सियासत गर्म हो गई। तिजारा सहित पूरे अलवर जिले में सिख समाज द्वारा भारी नाराजगी व्यक्त की गई। और साथ ही संदीप दायमा के पुतले पर जूते बरसाते हुए संदीप दायमा के पुतले दहन किये, साथ ही दायमा के मुर्दाबाद के नारे लगाए गए।
संदीप दायमा ने सिख समाज से मांगी माफ़ी
संदीप दायमा ने सीखें के खिलाफ गलत बोलने के बाद, उन्होंने एक वीडियो जारी किया और माफ़ी मांगी। दायमा ने जारी वीडियो में कहा है कि मैने सिख समाज के लिए जो भी गलत शब्द बोले है, उनके लिए में सिख समाज से माफ़ी मांगता हूं। मुझे पता ही नहीं चला यह गलती कैसे हो गई। मै सोच भी नहीं सकता, मै उस सिख समुदाय के लिए गलती कर सकता हु। जिसने हमेशा हिन्दू और सनातन धर्म की रक्षा करने का प्रयास किया है।
संदीप दायमा पर करवाई की मांग
संदीप दायमा के बयान को नदरअंदाज नहीं किया जा सकता। दायमा ने मांगी मांग ली थी, लेकिन पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने दायमा के खिलाफ करवाई करने की मांग की थी, जीके बाद दायमा पर करवाई की है। अमरिन्दर ने कहा है कि दायमा जैसे लोग बैगर सोच-समझकर बोलते है। ऐसे लोगो के लिए बीजेपी जैसी पार्टी में कोई जगह नहीं होनी चाहिए। इसलिए संदीप दायमा को बीजेपी पार्टी से बाहर निकाल दिया है।
दायमा के खिलाफ चंडीगढ़ में शिकायत
पंजाब बीजेपी की महिला विंग की प्रमुख जय इंदर कौर ने श्री दायमा के खिलाफ चंडीगढ़ में शिकायत दर्ज कराई है। जाखड़ ने कहा है कि “साथी नागरिकों की धार्मिको भावनाओ के खिलाफ राजस्थान के नेता के बयान को माफ़ नहीं किया जा सकता। मैने केंद्रीय नेतृत्व को उनके गलत शब्द से लोगो को बहुत ठेस पहुंची है। पंजाब में रविवार को बीजेपी नेताओ ने दायमा को बाहर निकालने की मांग की थी। जिसके बाद पार्टी ने अपने नेता के खिलाफ एक्शन लिया। और उन्हें बीजेपी पार्टी से बाहर निकाल दिया।
पूर्व सभापति संदीप दायमा की बीजेपी में वापसी
July 2024, भिवाड़ी नगर परिषद के पूर्व सभापति संदीप दायमा की भाजपा में वापसी हो गई है। बहरोड़ में केंद्रीय मंत्री व अलवर सांसद भूपेंद्र यादव की मौजूदगी में हुए कार्यक्रम के दौरान, उन्हें जिलाध्यक्ष ने बीजेपी का पटका पहनाकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई गई। सांसद ने दायमा को माला पहनाकर स्वागत किया। संदीप दायमा फिर से भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने पर दायमा के भिवाड़ी स्थित कार्यालय पर कार्यकर्ताओं ने जशन मनाया और मिठाई बांटी।