Headlines

भिवाड़ी में टी-20 क्रिकेट मैच खन्ना टाइगर और ट्रिकस्टार क्रिकेट टीम, 70 रनों से खन्ना टाइगर ने जीता मैच

भिवाड़ी क्रिकेट न्यूज़

भिवाड़ी स्पोर्ट्स क्लब, सर्व सेवा संस्थान और मानव मंगल विकास समिति के सदस्यों द्वारा खन्ना टाइगर और ट्रिकस्टार की क्रिकेट टीमों के बीच 20-20 क्रिकेट मैच का आयोजन एस एस क्रिकेट अकेडमी ग्राउंड अलवर बायपास रोड पर किया गया। एस एस ग्राउंड के संचालक अरविंद यादव ने बताया कि खन्ना टाइगर्स के कप्तान लव खन्ना ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 198 रन बनाए। जिसमे उनके बल्लेबाज दिनेश बेदी ने 8 चौके और 1 छक्का लगाकर 46 गेंदों पर 70 बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने अपनी टीम के लिए शानदार पारी खेली एंव पहले ओवर से 20वें ओवर तक एक छोर पर डटे रहे। धर्मी दायमा ने 13 गेंदों पर 28 रन बनाकर अच्छी शुरुआत की। शिवम ने 9 गेंदों पर 15 रन, कप्तान लव खन्ना ने 9 गेंदों पर 12 रन, नरेंद्र ने 9 गेंदों पर 12 रन बनाए।

WhatsApp Channel - सुख, शांति और धन की प्राप्ति के लिए घरेलू उपाय Follow Now

ट्रिकस्टार क्रिकेट टीम के गेंदबाज

ट्रिकस्टार क्रिकेट टीम के गेंदबाज जय स्नाध्य ने दो विकेट, अर्णव कुमार, रणविजय सिंह, लक्की और कृष्ण कुमार ने एक-एक विकेट लिया। इसके जवाब ने ट्रिकस्टार टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 169 रन ही बना सकी और खन्ना टाइगर्स ने 36 रन से मैच जीत लिया।

ये भी पढ़े: जन्माष्टमी के दिन हुआ राजस्थान भिवाड़ी और राठीवास हरियाणा के बीच क्रिकेट मैच का आयोजन

WhatsApp Channel - सुख, शांति और धन की प्राप्ति के लिए घरेलू उपाय Follow Now

जिसमे ट्रिकस्टार के बल्लेबाज मनीष प्रजापति ने 32 गेंदों में 51 रन, ललित बॉस ने 18 गेंदों में 33 रन, हनी गौड़ ने 25 गेंदों में 21 रन, कप्तान प्रशांत गौड़ ने 16 गेंदों में 11 रन बनाए और खन्ना टाइगर्स के गेंदबाज नरेंद्र ने 3 विकेट, शिवम ने 2 विकेट, आरजे तालीम, दिनेश बिट्टू और रंगरेज ने एक-एक विकेट हासिल किया।

See also  Bhiwadi GST Department पर एक स्टील व्यापारी के ट्रक को जबरन जब्त करने का आरोप लगा

क्रिकेट मैच में कौन-कौन शामिल थे

भिवाड़ी स्पोर्ट्स क्लब, सर्व सेवा संस्थान एंव मानव मंगल विकास समिति के सदस्यों द्वारा सभी खिलाड़ियों को पुरस्कार दिए गए। इस मौके पर भिवाड़ी स्पोर्ट्स क्लब, सर्व सेवा संस्थान पंजाबी सभा सोसाइटी और मानव मंगल विकास समिति के सदस्य एवम एस एस क्रिकेट अकैडमी के कई खिलाडी और गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

पोस्ट को शेयर करे
WhatsApp Channel - सुख, शांति और धन की प्राप्ति के लिए घरेलू उपाय Follow Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *