
भिवाड़ी के बूढ़ीबावल अस्पताल को 10 लाख के नए मेडिकल उपकरण मिले, मरीजों को मिली सुविधा
भिवाड़ी मैन्युफैक्चर्स एसोसिएशन (बीएमए) और एसबीएफ इस्पात प्राइवेट लिमिटेड ने राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, बूढ़ीबावल को करीब 10 लाख रुपए के मेडिकल उपकरण दान किए है। यह आयोजित कार्यक्रम का सामान अस्पताल को सौंपा गया। दान किये गए उपकरण का नाम इसमें दान उपकरणों में माइक्रोस्कोप लाइट, बीपी मशीन, वेटिंग चेयर, सेंट्रीफ्यूज मशीन, न्यूबॉयर चैंबर,…