भिवाड़ी कमलेश ज्वेलर्स हत्या व लूट और शोरूम के मालिक की हत्या करने वाले 3 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। 2 अभी भी फरार है। तीनो से पूछताछ से पता चला कि मास्टरमाइंड अजय कादियान और इसके गुर्गे अतुल ने इंस्टाग्राम के जरिए प्रीत, अनिल और अजय को जोड़ा था। मास्टरमाइंड ने इंस्टाग्राम पर ही लूट का टास्क दिया था। घटना के दिन यह गैंग बड़े शोरूम को लूटने वाली थी, लेकिन भीड़ देखकर इरादा बदल दिया और कमलेश ज्वेलर्स को निशाना बनाया था।
भिवाड़ी एसपी ज्येष्ठा मैत्रेयी ने मीडिया को बताया
एसपी ने बताया कि बदमाशों ने शहर के कमलेश ज्वेलर्स पर लूटपात की वारदात को अंजाम दिया था। इस दौरान फायरिंग में शोरूम के मालिक जय सिंह सोनी की मौत हो गई थी। पुलिस ने मामले में सबसे पहले दिल्ली आउटर के माजरा डबास के रहने वाले प्रीत उर्फ़ गोलू को गिरफ्तार किया था। इसके बाद हरियाणा के हिसार की इंदिरा कॉलोनी निवासी अनिल और रोहतक के सांपला के रहने वाले अजय उर्फ़ गोलू को गिरफ्तार किया था। जबकि दूबलधन माजरा झज्जर के रहने वाले अजय कादियान और बपरोड़ा झज्जर के रहने वाले अतुल राठी फरार है।
मास्टरमाइंड कादियान ने इंस्टाग्राम पर बनाई था गैंग
एसपी ज्येष्ठा मैत्रेयी ने बताया कि तीनो आरोपियों से पूछताछ में सामने आया कि अजय कादियान और अतुल राठी ने इंस्टाग्राम पर गैंग बनाई थी और इंटाग्राम पर ही अजय, प्रीत और अनिल से संपर्क किया था। आरोपी कम समय में ज्यादा पैसा बनाना चाहते थे। यह भी पता चला कि इस पुरे मामले के पीछे हरियाणा के झज्जर का रहने वाला अजय कादियान मास्टरमाइंड है। आरोपी अजय कादियान की इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर महज तीन पोस्ट है। वह इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल केवल वारदात की कम्युनिकेशन के लिए करता था। पुलिस अब इसके अकाउंट से जुडी बारीकियों से जहांबीन कर रही है। इस वारदात की प्लानिंग से लेकर वारदात करने तक बातचीत हमेशा इंस्टाग्राम के जरिए ही करते थे।
इंस्टाग्राम से जुड़े थे सारे आरोपी
तीनों आरोपी से पूछताछ में यह भी पता चला कि अजय कादियान ने ही इस वारदात के लिए दिल्ली के रहने वाले प्रीत और अजय उर्फ़ गोलू को अपनी गैंग में शामिल किया, पिंटू उर्फ़ साहिल, प्रीत और अजय उर्फ़ गोलू इन सभी को इंस्टाग्राम पर संपर्क किया था।
ये भी पढ़े: ज्वेलर्स की दुकान लूटने के लिए दो महीने पहले से की थी प्लानिंग, आईजी ने बताया हरियाणा का गैंग
इन सब के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। एसपी ने बताया कि प्रीत और अजय उर्फ़ गोलू का किसी तरह का कोई अपराध रिकॉर्ड नहीं है। इन दोनों ने पहली बार क्राइम किया है और दोनों अमीर बनने के लालच में इस गैंग से जुड़े थे।
आरोपी बड़ा शोरूम लूटने वाले थे
एसपी ने बताया-इन आरोपियों से पूछताछ में पहले ही सामने आ चुका है कि भिवाड़ी में इन्होने जिस कमलेश ज्वेलर्स को लुटा, वह उनके निशाने पर नहीं था। आरोपी किसी और शोरूम को लूटने गए थे, लेकिन भीड़-भाड़ को देखकर आरोपी ने इरादा बदल दिया। इसके बाद कमलेश ज्वेलर्स पहुंच गए। इनका इरादा बड़ा माल लूटने का था, लेकिन कमलेश ज्वेलर्स पर इन्हे बहुत कम ज्वेलरी और नकदी मिली। पुलिस ने अभी लुटे गए ज्वेलरी और वारदात में उपयोग ली गई स्विफ्ट कार बरामद कर ली।