भिवाड़ी के बाईपास पर स्थित एक सोसाइटी के फ्लैट में चोरी हो गई। बदमाश सोने-चाँदी के जेवरात समेत 60 हजार की नगदी लेकर फरार हो गए। फ्लैट ओनर बीमार होने के कारण अपनी पत्नी के साथ ही दुकान पर रुका था और इसी का फायदा उठाकर बदमाशों ने फ्लैट में कर ली। इसको लेकर फ्लैट की ओनर ने सोसाइटी में ही मेंटेनेंस के तहत पहले काम करने वाले युवकों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज करवाया है।
रघुवीर दयाल गुप्ता की पत्नी ने मामला दर्ज करवाया
अनीता गुप्ता ने बताया कि उसकी पति की तबियत खराब होने के कारण वह अपना ज्यादा समय दुकान पर ही बिताती है और वह अपने पति के साथ वही दुकान पर भी रुक जाती है। उसे खबर मिली कि फ्लैट का ताला टूटा हुआ है। उसके बाद वह तुरंत सोसाइटी में आई और उसने पूरा सामान चैक किया। पूरा सामान इधर-उधर बिखरा हुआ था। जब उसने पुरे घर की जाँच की, तो 60 हजार रुपए नगद और करीब लाखों रुपए के सोने चाँदी के जेवरात चोरी हो चुके थे।
सोसाइटी में काम करने कर्मचारी ने की चोरी
उन्होंने तुरत ही मेंटेनेंस टीम को खबर दी और पुलिस कंट्रोल रूम को भी सूचना दी गई। जब सोसाइटी के मेंटेनेंस टीम ने कैमरे को चेक किया, तो सोसाइटी में ही पहले हाउस कीपिंग का काम करने वाले सफाई कर्मी चार आदमियों के साथ उसके फ्लैट में आए और उन्होंने चोरी की वारदात को अंजाम दिया।
ये भी पहले: भिवाड़ी पुलिस ने पांच साइबर ठगी को गिरफ्तार किया, 5 मोबाइल फोन, 82 हजार रूपये और 3 एटीएसम कार्ड बरामद
सफाई कर्मी के साथ हाउस कीपिंग का काम करने वाला बबलू और दीपक भी उसके साथ थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने उन दोनों को पकड़ा और पूछताछ की, तो उन्होंने बताया कि बबलू के जीजा सुनील, हरीश और संतोष को भी इस चोरी में शामिल थे।
पीड़ित ने शिकायत दर्ज में बताया
उन्होंने बताया कि उनके घर में पहले भी लाखों रुपए की चोरी हुई थी। उसमें भी इन लोगों का ही हाथ होने शक था, क्योंकि पिछली चोरी के दौरान भी इन लडको को टोका गया था, तो वह तुरंत नौकरी छोड़कर चले गए थे। उनके घर में एक में पहले भी चोरी का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया। पीड़ित ने बदमाशों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए उनका चोरी हुआ सामान वापस दिलाने की मांग की।